विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

शख्स ने बत्तख और उसके बच्चों को कुछ इस तरह पार कराई सड़क, Video देख खुश हुए लोग, तारीफ में कही ये बात

उस शख्स ने सड़क के एक तरफ मां बत्तख और उसके बच्चों को देखा और उनके पीछे तब तक चलता रहा जब तक कि पक्षी परिवार दूसरी तरफ नहीं चला गया.

शख्स ने बत्तख और उसके बच्चों को कुछ इस तरह पार कराई सड़क, Video देख खुश हुए लोग, तारीफ में कही ये बात
शख्स ने बत्तख और उसके बच्चों को कुछ इस तरह पार कराई सड़क

इंटरनेट पर लोग उस शख्स को बहुत धन्यवाद दे रहे हैं, जिसने एक बत्तख (Duck) मां और उसके बच्चों को सुरक्षित रूप से सड़क पार करने में मदद की, जैसा कि ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में देखा गया है. “आइए एक-दूसरे का ख्याल रखें और इसमें सभी जीवित प्राणी शामिल हैं. गुड न्यूज मूवमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''मुझे यह पसंद है.''

उस शख्स ने सड़क के एक तरफ मां बत्तख और उसके बच्चों को देखा और उनके पीछे तब तक चलता रहा जब तक कि पक्षी परिवार दूसरी तरफ नहीं चला गया. उन्होंने सड़क पर चल रहे वाहनों को इंतजार करने का इशारा किया और सभी ने दया दिखाते हुए धैर्यपूर्वक इंतजार किया.

देखें Video:

इस वीडियो को लगभग 1 मिलियन बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स इस दयालु कार्य के लिए शख्स की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह एक शानदार इंसान है. कई अन्य लोगों ने पक्षियों और जानवरों के प्रति दयालु लोगों के प्रति अपना प्यार और तारीफ ज़ाहिर की. "सबसे अच्छे लोग वे लोग हैं जो जानवरों और दूसरों की देखभाल करते हैं."

एक यूजर ने एक अहम बात भी बताई. “अगर बत्तखों को पानी के बड़े जलाशय तक नहीं पहुंचाते हैं तो उन्हें कौवे, बाज और अन्य शिकारी पक्षी खा लेंगे. मेरा एक पड़ोसी है जो हर साल हमारे पड़ोस में पैदा होने वाले बत्तखों और मांओं के हर नए बच्चे को एक तालाब में ले जाता है ताकि वे जीवित रहें. वह बहुत दयालु हैं.”

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com