विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

बत्तख और उसके बच्चों को ट्रैफिक के बीच शख्स ने पार कराई सड़क, लोग बोले- मानवता अभी जिंदा है - देखें Video

ट्रैफिक के बीच सड़क पर एक बत्तख और उसके बच्चों (duck and its ducklings) को सड़क पार कराते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.

बत्तख और उसके बच्चों को ट्रैफिक के बीच शख्स ने पार कराई सड़क, लोग बोले- मानवता अभी जिंदा है - देखें Video
बत्तख और उसके बच्चों को ट्रैफिक के बीच शख्स ने पार कराई सड़क

ट्रैफिक के बीच सड़क पर एक बत्तख और उसके बच्चों (duck and its ducklings) को सड़क पार कराते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. 19 सेकंड के इस वीडियो को @hopkinsBRFC21 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है, लोग शख्स की जमकर भी तारीफ कर रहे हैं. यकीनन इन वीडियो के देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि मानवता अब भी जिंदा है.

देखें Video:

जैसा कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बत्तख और सके बच्चे चले जा रहे हैं और वहीं पास खड़ा एक शख्स उन सबको सड़क के दूसरी ओर पहुंचने में उनकी मदद कर रहा है. सड़क पर काफी ट्रैफिक है इसीलिए शख्स ने उन्हें सुरक्षित सड़क पार कराने में उनकी मदद की, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे. आप देख सकते हैं कि दुर्घटना को रोकने के लिए उसने अन्य कारों को रुकने का इशारा किया ताकि बत्तखें आसानी से सड़क पार कर सकें.

उसकी दयालुता के कारण, बत्तख परिवार सफलतापूर्वक सड़क पार करने में सफल रहा. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- मानवता. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग बत्तखों की मदद करने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भगवान इस शख्स पर कृपा करें. दूसरे ने लिखा- कितना महान इंसान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com