विज्ञापन

गले में मेटल चेन पहनकर गलती से MRI मशीन के पास चला गया शख्स, फिर हुआ ऐसा हादसा, जानकर कांप जाएगी रूह

रिपोर्ट में बताया गया कि एमआरआई मशीन के अंदर लगे मैग्नेट (चुंबक) ने व्यक्ति के गले में पड़ी चेन को खींच लिया और चेन के साथ-साथ व्यक्ति को स्कैनर की ओर खींच लिया.

गले में मेटल चेन पहनकर गलती से MRI मशीन के पास चला गया शख्स, फिर हुआ ऐसा हादसा, जानकर कांप जाएगी रूह
गले में पड़ी थी मेटल चेन, MRI मशीन के पास आते ही हुआ ऐसा हादसा

न्यूयॉर्क (Newyork) के लॉन्ग आइलैंड स्थित एक अस्पताल में एमआरआई मशीन (MRI Machine) में फंस जाने के बाद एक 61 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एनबीसी 4 न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन के दौरान व्यक्ति ने गले में मेटल चेन पहनी हुई थी, जबकि एमआरआई कक्ष में गले और हाथ में किसी भी धातु चीज को पहनने पर सख्त मनाही है. रिपोर्ट में बताया गया कि एमआरआई मशीन के अंदर लगे मैग्नेट (चुंबक) ने व्यक्ति के गले में पड़ी चेन को खींच लिया और चेन के साथ-साथ व्यक्ति को स्कैनर की ओर खींच लिया. अधिकारियों ने कहा कि यह 'एक मेडिकल घटना हुई', लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि व्यक्ति को इस हादसे के बाद कितनी क्षति पहुंची है.

मामले पर जांच शुरू (Man gets sucked into MRI machine)

यह घटना बीते बुधवार शाम करीब 4.30 बजे वेस्टबरी के ओल्ड कंट्री रोड स्थित नासाउ ओपन एमआरआई में हुई. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह एमआरआई सेंटर का मरीज था या नहीं. अधिकारी अब इस घटना की जांच कर रहे हैं और लोगों से एमआरआई मशीनों के आसपास सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. इस घटना के बाद ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो इसकी रोकथाम के लिए प्रक्रियाओं की समीक्षा शुरू हो गई है.

लोगों ने पूछे कई सवाल? (Man and MRI Machine Viral Video)

इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स मन में कई सवाल खड़े कर दिए और कईयों के मन में एमआरआई को लेकर डर बैठ गया है. इस हादसे पर एक यूजर ने पूछा, 'अस्पताल में सीटी और एमआरआई मशीन चालू होने पर कमरे का दरवाजा बंद होना चाहिए, क्या यह व्यक्ति किसी मरीज के टेस्ट के दौरान कमरे में यूं ही घुस आया था? दूसरे यूजर ने पूछा है 'मशीन में मरीज का क्या हुआ? तीसरे ने लिखा है, क्या अजीब घटना है'. चौथा लिखता है, 'इसमें मैग्नेट हमेशा चालू रहता है, तब भी जब यूनिट चालू नहीं होती'.

ऐसा कैसे हुआ? (MRI Machine Viral Video)

आपको बता दें, एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) मशीनों में शरीर के अंदर की तस्वीरें लेने के लिए पावरफुल चुंबकों का इस्तेमाल किया जाता हैं. इन मशीनों का चुंबकीय सेक्टर हमेशा ऑन रहता है, तब भी जब मशीन स्कैनिंग नहीं कर रही होती है. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसके पास कोई भी मेटल की चीजें ना लाएं.

ये भी पढ़ें: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच हुई ऐसी पटका-पटकी, लोगों ने समझा हो रही लड़ाई, फिर जो हुआ, आपने कभी देखा नहीं होगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com