भारत में पेट्रोल महंगा होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महंगे पेट्रोल से बचने का एक ही तरीका है. वो है इलेक्ट्रॉनिक बाइक. जो भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक शख्स ने साइकल को मोटर बाइक बना दिया. विदेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
While we're all working on e-bikes,this gent has found an alternate mode of propulsion for his two wheeler...Seems like Indians aren't the only ones with a gift for Jugaad! (I assure you we don't plan to copy him: don't think his device will pass emission or noise limits) pic.twitter.com/sQLJskTcnS
— anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पीछे मोटर लगी है और पंखा लगा है. हाथ में एक्सिलरेटर है. जिसको दबाने के बाद पंखा चल रहा है. बार पर साइकल का पैडल मारने के बाद वो एक्सिलरेटर दबा देता है जिससे पंखा जोर से चलने लगता है. हवा की स्पीड से साइकल खुद चलने लगती है. ये जुगाड़ू वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा ने दिखाई नई कार तो यूजर ने पूछा - कितना देती है?, मिला 'SHOCKING' जवाब
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हम जहां ई-बाइक पर काम कर रहे हैं. इस शक्स ने अपने टू-व्हीलर के लिए एक वैकल्पिक तरीका खोज निकाला है. देखकर लगता है कि जुगाड़ सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं बनी है. (मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम इस जुगाड़ को कॉपी नहीं करेंगे. क्योंकि ये डिवाइस उत्सर्जन (एमीशन) और नॉइज लिमिट पास नहीं हो पाएगी. )'
बुजुर्ग महिलाओं ने इस तरह मनाया नवरात्र का जश्न, व्हीलचेयर पर बैठकर किया गरबा, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
This video clip from my #whatsappwonderbox shows how a girl student is going to write her Class X final exam in Thrissur district, Kerala. This story made my Sunday morning brew of @arakucoffeein taste better! After all, ARAKU coffee is about #cupofchange #GirlPower @NanhiKali pic.twitter.com/45zOeFEnwV
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) April 7, 2019
Does anyone in Thrissur know this girl? I want a picture of her and her horse as my screen saver. She's my hero..The sight of her charging to school filled me with optimism for the future... https://t.co/6HfnYAHHfu
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2019
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने 7 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. जिसमें केरल की एक छात्रा 10वीं की आखिरी परीक्षा देने घोड़ी दौड़ाते हुए पहुंची थी.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की के बारे में पूछते हुए कहा, त्रिशूर जिले में कोई इस लड़की को जानता है? मुझे अपने मोबाइल के स्क्रीन सेवर के लिए इसकी पिक्चर चाहिए. इस स्कूल की बच्ची ने मुझे भविष्य के लिए आशावाद से भर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं