टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. टिकटॉक पर सनी लियोनी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके टिकटॉक वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. उनका एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें एक शख्स उनको अनोखे अंदाज में डेट के लिए ले जाता दिख रहा है. इस वीडियो में लड़का एक लड़की से डेट (तारीख) पूछता है, लड़की पूछती है, ''क्या तुम मुझे डेट पर ले जाओगे?'' जिसके बाद लड़का सनी लियोनी की तरफ इशारा करते हुए कहता है, 'इसे ले जाना है.' ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक और वीडियो ट्रेंड में है, जिसमें एक लड़की बता रही है टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाले बेरोजगार नहीं होते हैं. वीडियो में वो उन लोगों से मिलवा रही हैं. उनमें कुछ डॉक्टर तो कोई इंजीनियर है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. Sunny Leone के साथ लड़के ने ऐसे किया Flirt: एक शख्स सनी लियोनी को अनोखे अंदाज में डेट के लिए ले जाता दिख रहा है. इस वीडियो में लड़का एक लड़की से डेट पूछता है, लड़की पूछती है, ''क्या तुम मुझे डेट पर ले जाओगे?'' जिसके बाद लड़का सनी लियोनी की तरफ इशारा करते हुए कहता है, 'इसे ले जाना है.' ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
2. लड़की ने बताया टिकटॉक बनाने वाले नहीं होते बेरोजगार: इस वीडियो में लड़की ने उन लोगों से मिलवाया जो टिकटॉक स्टार होने के साथ-साथ सफल व्यक्ति भी हैं. उनमें कुछ डॉक्टर तो कोई इंजीनियर है.
3. बिग-बॉस की हिमांशी खुराना का टिकटॉक वीडियो वायरल: टिकटॉक की प्रतियोगी और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना का टिकटॉक वीडियो टॉप ट्रेंडिंग में है. इस वीडियो में वो क्यूट एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं.
4. डब्बू रतनानी ने पंक्चर की दुकान में किया फोटोशूट: मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अनोखे अंदाज में मॉडल का फोटोशूट किया. इस फोटोशूट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डब्बू रतनानी पंक्चर की दुकान में फोटोशूट करते दिख रहे हैं.
5. सपना चौधरी के गाने पर टीवी एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार डांस: टीवी एक्ट्रेस और टिकटॉक स्टार समीक्षा ने सपना चौधरी के गाने पर धमाकेदार डांस किया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं