Desi Jugaad Ka Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कभी बेहद हैरानी होती है, तो कभी लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि, क्या चलती बाइक के साथ भी यह पंखा घूमता है?
क्या आपने कभी बाइक पर ऐसा पंखा लगा देखा था? जैसा कि वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने जुगाड़ की मदद ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मोटरसाइकिल पर एक लोहे का फ्रेम लगाकर सीलिंग फैन फिट कर दिया गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो बाइक पर कोई छत हो.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को देखकर पब्लिक शॉक्ड है. एक यूजर ने लिखा, अब गर्मी इतनी है कि बंदे ने पंखा ही बाइक पर लगवा दिया. वीडियो में फर्राटे से चलता सीलिंग फैन कमाल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक पर लगा पंखा चालू करने के लिए बाकायदा बाइक के पीछे से होते हुए स्विच बोर्ड तक लगया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @dbw_garage नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 97 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये कौन सी आईआईटी से पढ़ा है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं