विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

Kelloggs Chocos में से निकले कीड़े, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, कहा, एक्स्ट्रा प्रोटीन डाला है क्या

इस वीडियो ने बेहतर क्वालिटी के साथ प्रोटीन और स्वास्थ्यवर्धक तत्वों इसमें मौजूद होने के दावे पर सीधे सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Kelloggs Chocos में से निकले कीड़े, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, कहा, एक्स्ट्रा प्रोटीन डाला है क्या

Worms In Chocos: अगर आप नाश्ते में दूध के साथ चॉकोज जैसा नाश्ता पसंद करते हैं और ये समझ रहे हैं कि ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा है,  तो सावधान हो जा जाइए. स्वाद के साथ सेहत की गारंटी देने वाले चॉकोज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने बेहतर क्वालिटी के साथ प्रोटीन और स्वास्थ्यवर्धक तत्वों इसमें मौजूद होने के दावे पर सीधे सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पैकेट से निकले कीड़े (Man finds worms in Kelloggs Chocos)

cummentwala_69 ने इस हैरतंगेज वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में कैलॉग चॉकोज के टुकड़े को हाथ में लिए हुए व्यक्ति उसमें कुछ सफेद दाने दिखा रहा है. पहली नजर में तो समझ ही नहीं आता कि ये सफेद दाने आखिर हैं किस के, लेकिन जब चॉकोज के टुकड़ों को तोड़कर उन्हें एक बर्तन में डालते हैं कि तो ये सफेद दानों में साफ हलचल दिखाई देती हैं. इससे साफ हो जाता है कि ये एक तरह के सफेद रंग के कीड़े हैं. खास बात ये है कि कैलॉग चॉकोज के इस पैकेट की एक्सपायरी डेट भी नहीं निकली है. वीडियो के थंबनेल में पैकेड पर 7 मार्च, 2024 की एक्सपायरी डेट लिखी है, जो अभी आना बाकी है.

यहां देखें वीडियो

कंपनी ने किया रिएक्ट (worms found in Kelloggs Chocos)

इस वीडियो के वायरल होते ही इसकी निर्माता कंपनी भी हरकत में आई. कंपनी ने वीडियो अपलोड करने वाले को संदेश भेजते हुए लिखा है, 'हमें इसके लिए खेद है. हमारी उपभोक्ता मामलों की टीम आपकी चिंता को समझने के लिए आपसे संपर्क करेगी. आपसे अनुरोध है कि आप हमें अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स इनबॉक्स करें.'

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी लगातार जारी हैं. एक यूजर ने मजाक में इसे असली हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट कहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, कुछ साल पहले उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन उस समय सोशल मीडिया इस तरह नहीं हुआ करता था. कई लोगों ने पैकेज्ड फूड के बजाय घर का बना ताजा खाना खाने की बात कही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com