विज्ञापन

हाई वोल्टेज बिजली की तारों पर चचा ने सुखा डाले कपड़े, टोकने पर दिया ऐसा जवाब..सुनकर झन्ना जाएगा दिमाग

वीडियो में एक शख्स खंभे से होकर गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार पर गीले कपड़े सुखाते नजर आ रहा है. मना करने पर शख्स ऐसा जवाब देता है, जिसे सुनकर आपकी हंसी भी रोके नहीं रुकेगी.

हाई वोल्टेज बिजली की तारों पर चचा ने सुखा डाले कपड़े, टोकने पर दिया ऐसा जवाब..सुनकर झन्ना जाएगा दिमाग

Bijli Ke Taar Par Sukhaye Kapde Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. वीडियो में एक शख्स खंभे से होकर गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार पर गीले कपड़े सुखाते नजर आ रहा है, जिन तारों में बिजली दौड़ रही होती है उनके आसपास भटकना भी खतरे से खाली नहीं होता, ऐसे में इस शख्स की हर देखकर किसी का भी दिमाग झन्ना सकता है.

गजब:- स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

बिजली के तार पर सुखा डाले कपड़े 

जिन तारों से घरों में बिजली सप्लाई होती है, उनमें हाईटेंशन करंट दौड़ रहा होता है. ऐसे में बिजली के तारों पर शख्स द्वारा डाले जा रहे कपड़ों के वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है, इन तारों के सिर्फ छूने भर से जहां व्यक्ति की जान पर बन आती है, वहां चचा की इस हरकत को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं और तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं. जब शख्स को ऐसा करने पर टोका गया था, तो शख्स ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. शख्स के जवाब को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसे अक्ल से काम लेने की सलाह देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

गजब:- स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की को नौकरी से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो पड़ गए लेने के देने

यहां देखें वीडियो

गजब:- पेड़ पर सीधे चढ़ाई कर रहे अजगर को देख भूल जाएंगे एनाकोंडा की लंबाई, दहशत से सिहर जाएगा कलेजा

बंदे ने टोका तो मिला ये जवाब

वीडियो में जब शख्स बिजली के तारों पर कपड़े फैला रहा होता है, तो नीचे खड़ा एक शख्स उसका वीडियो बनाते हुए उसे टोकता है और ऐसे करने से मना करता है....पर चचा कहां मानने वाले थे. चचा कहते हैं, बिजली नहीं आती. नीचे खड़ा शख्स दोबारा पूछता है, मान लो, अगर आ गई तो.. कही से लाइन चालू हो गई फिर, बड़े ही अजीब आदमी हो यार आप तो..लाख मना करने के बाद आखिरकार चचा बिजली के तार पर से कपड़े हटाने के लिए तैयार हो ही जाते हैं. 

गजब:- एक रोटी की वजह से टूट गई शादी, पूरा मामला जानकर झन्ना जाएगा दिमाग

लोगों ने ली चचा की मौज

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rajnishmatela नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 39 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, चचा के दिमाग को 7 तोपों की सलामी. दूसरे यूजर ने लिखा, हो सकता है, इस पर थोड़ा जल्दी सूख जाते होंगे. तीसरे यूजर ने लिखा, ये चचा तो खतरों के खिलाड़ी निकले. चौथे यूजर ने लिखा, उसे भरोसा है कि बिजली विभाग वाले उसका विश्वास नहीं तोड़ेंगे.

ये भी देखें:- सर्दियों में फटाफट कपड़े निचोड़ने का जुगाड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: