इंसानों ओर जानवरों के बीच एक बेहद अहम प्यार से भरा रिश्ता देखने को मिलता है, जो कई बार दिल को छू जाता है, तो कभी इमोशनल कर देता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें जन्म लेने के बाद जमीन पर बेसुध होकर बेहोश पड़े घोड़े के बच्चे को देखा जा रहा है, जिसकी एक शख्स मदद करता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स के साथ-साथ बच्चे की मां दर्द बयां करता हाल देखते ही बन रहा है, जिसे देखकर यूजर्स इमोशनल होने के साथ-साथ शख्स की इस इंसानियत से भरे काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
A man helps a newborn foal that doesn't breathe, and then it recovers.
— Figen (@TheFigen_) June 16, 2023
Aweeeeee ❤️pic.twitter.com/8FuDhra8Cd
इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें नेकदिल इंसान पशु-पक्षियों को मुश्किल में देख उनकी रक्षा करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सच्ची इंसानियत की मिसाल पेश करते इस वीडियो में एक शख्स घोड़े के बच्चे को होश में लाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक घोड़े का बच्चा जन्म के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ता है. इस दौरान अपने बच्चे की ऐसी हालत देखकर मां से रहा नहीं जाता और वो मदद के लिए यहां-वहां होती नजर आती है. इस बीच एक शख्स घोड़े के बच्चे को होश में लाने की कोशिश करने लगता है और अगले ही पल घोड़ा का बच्चा खड़ा होकर दौड़ने लग जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में शख्स को घोड़े के बच्चे के ऊपर हाथ से सहलाते हुए उसे उठाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'आदमी ने घोड़े के बच्चे की जान बचा ली, जो जन्म के बाद सांस नहीं ले पा रहा था.' 16 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 586K लोग देख चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. महज एक सेंक्ड के इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'जान बचाने के लिए शुक्रिया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये देखकर मेरा दिन बन गया.'
ये भी देखें- महिमा चौधरी अपनी बेटी आर्यना चौधरी के साथ निकलीं बाहर, दिखा कूल लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं