विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

शख्स ने किया गजब जुगाड़, टूटी साइकिल से बना डाली Eco Friendly Scooty, लोग बोले- पेट्रोल की भी जरूरत नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसके पास स्कूटी नहीं थी, कैसे उसने एक पुरानी साइकिल से जुगाड़ (jugaad) करके ईको फ्रेंडली स्कूटी (Eco friendly scooty) बना डाली.

शख्स ने किया गजब जुगाड़, टूटी साइकिल से बना डाली Eco Friendly Scooty, लोग बोले- पेट्रोल की भी जरूरत नहीं
शख्स ने किया गजब जुगाड़, टूटी साइकिल से बना डाली Eco Friendly Scooty

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो हो या फिर जुगाड़ का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके आपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स जिसके पास स्कूटी नहीं थी, कैसे उसने एक पुरानी साइकिल से जुगाड़ (jugaad) करके ईको फ्रेंडली स्कूटी (Eco friendly scooty) बना डाली और स्टाइल मारकर उसपर सवारी भी करता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओक शख्स बड़ी स्टाइल में स्कूटी चला रहा है. लेकिन जैसे ही आप उसे थोड़ा करीब से देखेंगे तो आप देखेंगे कि वो स्कूटी नहीं बल्कि साइकिल चला रहा है, जो आगे से बिल्कुल स्कूटी जैसी दिख रही है. तो देखा आपने इस शख्स के टैलेंट का कमाल कैसे इसने साइकिल को ही स्कूटी बना डाला वो भी बिना पेट्रोल से चलने वाली.

देखें Video:

इस शख्स का ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस शख्स के खुराफाती दिमाग की तारीफ कर रहा है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस शख्स के टैलेंट ने तो बड़े बड़े इंजीनियर्स को भी फेल कर दिया है. एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ये पेट्रोल की कीमतों से परेशान रहा होगा तभी इसने ऐसी इकोफ्रेंडली स्कूटी बना डाली.

ये भी देखें:

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: