
बारिश होते ही घर के बाहर घूम रहे लोगों को बस इस बात की जल्दी रहती है कि किस तरह वो जल्दी से जल्दी घर पहुंच जाएं. कोई भी बारिश में भीगना नहीं चाहता, क्योंकि कई बार भीगने पर लोग बीमार पड़ जाते हैं, जिससे उनके काम का नुकसान होता है और कुछ लोगों को भीगना पसंद ही नहीं होता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो खतरनाक होने के साथ ही मजेदार भी है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने बारिश में घर पहुंचने का गजब जुगाड़ किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शॉपिंग वाली ट्रॉली में बैठकर जा रहा है. लेकिन इस दौरान उसने ट्रक को पीछे से पकड़ रखा है और ट्रक बारिश में बड़ी तेज रफ्तार से जा रहा है. हालांकि यह नहीं पता कि मामला कहां का है.
देखें Video:
Do not try this at home!!!! pic.twitter.com/7n1uGSAk8B
— Morissa Schwartz (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) August 10, 2022
वीडियो देखने के बाद सबसे पहले तो लोगों ने कहा कि भाई ऐसा कुछ ट्राय ना करें, क्योंकि इससे तगड़ी चोट लग सकती है, और ये करना जानलेवा भी हो सकता है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की हैरानी हो रही है कि इतने तेज चलते हाइवे पर आखिर इस शख्स को यह शॉपिंग कार्ट कहां से मिल गया.
"अक्षय कुमार के साथ काम करना ख़ास अनुभव": NDTV से बोलीं 'रक्षा बंधन' की स्टार कास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं