क्या आपने कभी ऐसी फोटोज देखी हैं जो बिल्कुल रचनात्मक हों. और देखने में काफी मजेदार भी. दरअसल, आजकल फोटोशॉप का ऐसा ट्रेंड सा चल गया है कि जिसे देखों वही अपनी फोटोज के साथ छेड़छाड़ करता रहता है. फोटोशॉप (photoshop) एक ऐसी चीज है, जो आप कहीं भी और किसी के साथ भी दिखा सकती है. सोशल मीडिया पर एक शख्स की कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. यह एक पोस्ट है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी ने अपनी तस्वीरों को फोटोशॉप करके दिखाया कि वह फ्रिज के अंदर बैठा है.
ट्विटर पर@SaeedDiCaprio नाम के यूजर ने यह मजेदार पोस्ट शेयर किया और लिखा, "मेरे फ्रिज में एक स्क्रीन है, इसलिए कभी-कभी मैं ऊब जाता हूं और फोटोशॉप करने के लिए खुद को ऐसा दिखता हूं जैसे मैं वहां हूं." इस पोस्ट के साथ यूजर ने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं.
देखें Photos:
my fridge has a screen so sometimes I get bored and photoshop myself to make it look like im in there pic.twitter.com/F21x8g7xbh
— Hurt CoPain (@SaeedDiCaprio) March 10, 2021
यह पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हो रही है कि अबतक इस पोस्ट पर 7.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही इस पोस्ट पर लगभग 74,000 रीट्वीट भी किए जा चुके हैं. हालांकि, यह एकमात्र ट्वीट नहीं है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.
It reminds me of this pic.twitter.com/Rb1g4CgPFG
— Simeón Mora ????️???? (@simeon_mora) March 11, 2021
Sorry but I couldn't resist. pic.twitter.com/5rU5RdNpSI
— ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ (@MultiversalBoy) March 11, 2021
I wanna be rich for moments like this pic.twitter.com/0RmHNXOTBD
— eauddo (@eauddo) March 11, 2021
I'm disappointed you didn't tweet this from your fridge
— BBQ Black Beans (@ForwardAerial) March 11, 2021
Should put a "balloon saying" that says "HELP! I'm stuck in here and I can't get out!" LOL! Scare the daylights out of company!
— Rick Hoyte NEVER FORGET 2020 AND 1/6/2021 (@RickHoyte) March 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं