विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

छोटी बहन की कामयाबी पर भाई ने इस तरह किया रिएक्ट, पापा के लिए कही बड़ी बात, यूजर्स ने भी लुटाया ढेर सारा प्यार

एक बड़े भाई की सोशल मीडिया पोस्ट फिर से इस रिश्ते के प्यार और लगाव की कहानी कह रही है. ये पोस्ट ट्विटर पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जो एक भाई ने अपनी बहन को एक बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप मिलने की खुशी में लिखा है.  

छोटी बहन की कामयाबी पर भाई ने इस तरह किया रिएक्ट, पापा के लिए कही बड़ी बात, यूजर्स ने भी लुटाया ढेर सारा प्यार
बहन की कामयाबी को बताते इस भाई की पोस्ट वायरल

भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे प्यारे रिश्तों में से एक रिश्ता है, जिसमें प्यार भी है और कभी-कभी नाराजगी भी है. कभी रूठना मनाना भी होता है और कभी बड़ी लड़ाई भी. इसका ये मतलब नहीं होता कि, रिश्ते नातों में केयरिंग और प्यार खत्म हो जाए. फासले चाहें जितने भी हों ये भाई बहन का रिश्ता हमेशा ही बरकरार रहता है. एक बड़े भाई की सोशल मीडिया पोस्ट फिर से इस रिश्ते के प्यार और लगाव की कहानी कह रही है. ये पोस्ट ट्विटर पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जो एक भाई ने अपनी बहन को एक बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप मिलने की खुशी में लिखा है.  

प्राउड से भरी पोस्ट

ट्विटर यूजर अंकित सिंह की छोटी बहन को बार्कलेज में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. इस बात की खुशी भाई ने सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उसने लिखा कि, 'आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. मेरी छोटी बहन को बार्कलेज में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि उसका भैया होने पर आज मैं कितनी खुशी महसूस कर रहा हूं.' इसके साथ ही अंकित सिंह ने अपनी बहन से चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें बहन ने खाने से भरी प्लेट की फोटो शेयर की है, जिसे देखकर भाई ने लिखा कि, 'ज्यादा मत खाना नींद आएगी', जिसके जवाब में बहन ने लिखा, 'अब तो खा लिया. इस के बाद दोनों में कुछ बात हुई और फिर भाई ने लिखा, 'तू तो बड़ी हो गई.'

यहां देखें पोस्ट

पापा के लिए लिखी बड़ी बात

इस मैसेज के साथ अंकित सिंह ने भगवान को शुक्रिया अदा किया और लिखा कि, 'भगवान ने जो खुशी दी उसका शुक्रिया. समय कितनी जल्दी बीत चुका है. बहुत जल्द मेरी छोटी बहन अपनी पहली सैलरी भी हासिल करेगी. इसका क्रेडिट मम्मी और पापा को ही जाता है. पापा अब आपके बच्चे बड़े हो गए हैं, सब संभाल लेंगे.' अंकित सिंह की इस पोस्ट पर यूजर्स भी बधाइयां दे रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com