आप चोर-पुलिस के कई किस्से सुने होंगे, जहां पुलिस से बचने के लिए चोर तरह-तरह की प्लानिंग करता है. लेकिन आखिर में पकड़ा जाता है. ठीक ऐसा ही देखने को मिला वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में. पुलिस को देखकर अपराधी पेड़ के ऊपर चढ़ (Man Climbed The Tree) गया. उसको लगा कि पुलिसकर्मी ऊपर तक नहीं आ पाएंगे और वो कुछ देर बाद उतरकर भाग जाएगा. लेकिन पुलिसवाले पेड़ पर चढ़ (Policemen Also Climb To Catch Him) गए. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीचे कई पुलिसकर्मी खड़े हैं और ऊपर पेड़ पर अपराधी चढ़ा हुआ है. उसको पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी अपने जूते उतारता है और पेड़ पर चढ़ जाता है. अपराधी देख पेड़ के और ऊपर चढ़ने लगता है. लेकिन इस अपराधी को भी पता है कि आज वो पुलिस के हाथों लगने वाला है.
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'खुदी को कर के बुलंद इतना चढ़ गए ऊपर जैसे तैसे, पर पुलिस वाले उतार देंगे, बड़े आराम से.'
देखें Video:
खुदी को कर के बुलंद इतना चढ़ गए ऊपर जैसे तैसे,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 12, 2021
पर #Khakhi वाले उतार देंगे, बड़े आराम से pic.twitter.com/FoePjKOLfj
इस वीडियो को उन्होंने 12 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Isko Uper Jane Ki Jaldi Hai... Fir Bhi Police Isko Uper Jane Se Bacha Rahiiiiiiii..... Khakhi Always Sewa Meeeeeee......
— Anand Hackett (@AnandHackett1) May 12, 2021
सर ऐसे लोगों के लिए थाने मे कुछ अलग से सेवा की व्यवस्था होती है क्या??
— Surya sangwan (@suryasangwansps) May 12, 2021
Hume aage ka part bhi dekhna hai sir
— सी॰ए॰ अंकित गुप्ता #३ह (@gankitca) May 12, 2021
पर वो करना क्या चाह रहा है ?
— Rajesh Surana (@rajeshklsurana) May 12, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं