
इंसान (Human) के सोना बेहद पसंद है. डॉक्टर (Doctor) भी सलाह देते हैं कि 8 घंटे की नींद सभी इंसानों के लिए आवश्यक है. लेकिन अगर कोई इंसान दिन में सिर्फ 30 ही मिनट सोता है तो फिर क्या कहेंगे? वो भी 1 या 2 साल से नहीं ब्लिक 12 साल से एक इंसान दिन में सिर्फ 30 मिनट की ही नींद लेता है. चौंक गए न! ये खबर बिल्कुल सच है. सोशल मीडिया पर ये ख़बर चर्चा का विषय बना (Man claims to have slept 30 minutes a night for last 12 years to stay 'healthy') हुआ है. इस इंसान को 30 मिनट सोने से न कोई तकलीफ है और ना ही कोई परेशानी है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के रहने वाले डायसुके होरी 12 साल से दिन में सिर्फ 30 मिनट ही सोते हैं. वर्तमान में वो 36 साल के हैं. डायसुके के अनुसार, उन्होंने नींद पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. वो कहते हैं कि मैं सिर्फ दिन में 30 मिनट ही सोता हूं. मुझे इससे कोई परेशानी या कोई दिक्कत नहीं है. डायसुके होरी (Daisuke Hori) कम समय सोने को लेकर 12 साल से खुद को ट्रेन कर रहे हैं. वो जापान शॉर्ट स्लीप एसोसिएशन के चेयरमैन हैं. डायसुके ख़ुद तो कम सोते ही हैं, साथ ही साथ अन्य लोगों को कम सोने की ट्रेनिंग देते हैं.

मीडिया हैरान, दुनिया परेशान
डायसुके ने जब ये बात मीडिया को बताई तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि ये वाकई में सच हो सकता है. ऐसा संभव भी नहीं है. अगर हम रात में कम सोते हैं तो हमें दूसरे दिन नींद आने लगती है, मगर जापान के डायसुके की अलग कहानी है. डयसुके की खबर को दुनिया के सामने लाने के लिए एक लोकल चैनल ने डायसुके के साथ 3 दिन बिताए और पाया कि डायसुके बिल्कुल सच कह रहे हैं.

चैनल ने जानकारी देते हुए कहा कि डायसुके की तरह उनके दोस्त भी कम नींद लेते हैं. इस पूरे मामले पर डायसुके बताते हैं कि कम नींद के आने के लिए वो कॉफी का इस्तेमाल करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं