अमेरिका के एक जाने-माने थ्रिफ्ट स्टोर में इलिनोइस के एक कार्पेट क्लीनर जॉन कार्सेरानो ने मामूली सी दिखने वाली प्लेट खरीदी जिसकी कीमत 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये थी. लेकिन, उसका दिमाग तब हिल गया जब उसे पता चला कि यह असल में यह प्लेट 18वीं शताब्दी की एक अद्भुत चीनी कलाकृति थी जिसकी असली कीमत 3.66 लाख रुपये है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक चैरिटी शॉप में जॉन सामान देख रहे थे और तभी उनकी नज़र एक प्लेट पर पड़ी जो एक मॉर्डन प्लेट से ढकी हुई थी. गूगल लेंस का इस्तेमाल करके शख्स ने इसकी असली कीमत पहचान ली. ऐसी ही एक प्लेट हाल ही में 4400 डॉलर में बिकी थी इसलिए उसने बिना कुछ सोचे तुरंत 4 डॉलर में बिर रही इस प्लेट को खरीद लिया.
न्यूजवीक से बात करते हुए जॉन ने बताया, कि 5 मिनट के अंदर मुझे पता चल गया था कि मेरे पास बेशकीमती चीत थी. उन्होंने बताया कि पिछले 50 सालों में नीलामी के इतिहास में सिर्फ दो ऐसी प्लेटों की नीमाली हुई है. जॉन के पास प्राचीन चीजों को खरीदने और बेचने का अनुभव है. और वो कार्ट को तीन और लोगों के साथ देख रहे थे. लेकनि जब वे चले गए तो कोने में पड़ी प्लेट पर उनकी नजर पड़ी.
İkinci el mağazasından aldığı tabağın gerçek değerini öğrenince şaşırdı: Değeri 4400 dolara kadar çıkıyor!
— Haber.Biz (@Duy_Turkiye) February 4, 2025
Illinois'te yaşayan John Carcerano, ikinci el mağazasından aldığı tabağın gerçek değerini keşfetti. 18. yüzyıla ait Çin arması ihraç tabağı, 4400 … https://t.co/2XpPlHcNXP pic.twitter.com/LClT7CIAlF
इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए वो कई नीलामकर्ताओं के पास गए. आखिरकार न्यूयॉर्क के साउथाइ ने माना कि यह एक चीनी निर्यात आर्मोरियल चैम्फर्ड प्लेट है. यह लगभग 1775 के आसपास की है. शिकागो में बोनहम्स और लेस्ली हिंडमैन ने भी प्लेट को देखने के बाद कहा कि इसकी कीमत $4,000 और $6,000 (3.33 लाख रुपये से 5 लाख रुपये) के बीच है.
जॉन ने बाद में चीन के प्राचीन चीनी मिट्टी के बर्तन के ग्रुप में बात की जहां उन्हें इसकी असली जानकारी मिली. जॉन का कहना है कि इस प्लेट की यह खासियत है कि इसका आजतक इस्तेमाल नहीं हुआ है. और न ही इसमें कोई स्क्रैच है. यह प्राचीन काल की प्लेट है. अपने ज्ञान और अनुभव की वजह से जॉन को ऐसी बेशकीमती चीज मिली जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं