आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई खतरनाक स्टंट्स (Dangerous Stunt) देखे होंगे. ट्विटर पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं, जहां लोगों ने बाइक और साइकिल से खतरनाक स्टंट्स किए. इस बार एक शख्स ने साइकिल को हवा में उड़ा दिया और बिल्डिंग की दीवार पर साइकिल दौड़ाई. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर सीसीटीवी ईडट्स नाम के यूजर ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रोड पर साइकिल दौड़ाते हुए आता है और हवा में उछाल देता है. फिर वो साइकिल को बिल्डिंग की दीवार पर खड़ी कर देता है और नीचे उतार देता है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'नेल्ड इट.'
देखें Viral Video:
(कृप्या इस स्टंट को ट्राय न करें. ऐसे स्टंट्स एक्सपर्ट्स की देख-रेख में किए जाते हैं.)
Nailed it pic.twitter.com/hqV49VnZ7i
— CCTV_IDIOTS (@cctv_idiots) July 8, 2020
इस वीडियो को 8 जुलाई की दोपहर को शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो के 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ऐसे कमेंट्स किए...
almost like in GTA V
— Wolli Gianni (@Wolli_Gianni) July 8, 2020
he has nine lives
— dewy (@kangkueh06) July 8, 2020
— OverdosisKafein (@permadi_wayan) July 8, 2020
Drove down that road this morning
— Paul Perrin (@Pablo_diablo83) July 8, 2020
The full video is seriously impressive.
— Dave Starr (@Starrman28) July 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं