सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स का भांगड़ा (Man Amazing Dance) करते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वो इतना खुलकर भांगड़ा करते दिख रहे हैं, कि आस-पास वाले डांस कर रहे लोग भी पीछे हट गए. इस वीडियो को अलग एंगल से शेयर किया जा रहा है. लोगों ने इस डांस को ठीक उस तरह बताया, कैसे पत्नी 14 दिन के क्वारंटाइन होने के बाद पति का रिएक्शन होता है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है.
यह वीडियो पुराना है. इसे पिछले साल भी काफी शेयर किया गया था. इस बार फिर चर्चा में आ गया है. वीडियो में शख्स गजब अंदाज में भांगड़ा कर रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इनकी पत्नी 14 दिन के क्वारंटाइन में चली गई हैं.'
रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जश्न का समय.'
देखें Video:
#Celebration time...#Wife #Quarantined @hvgoenka @diljitdosanjh @MikaSingh @kbssidhu1961 @WhoSunilGrover @haanjichandan pic.twitter.com/UQDdABFl6U
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 12, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 12 मई की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं...
15वे दिन
— Arvind jakhar (@Arvind_Jakhar) May 12, 2021
इतनी ख़ुशी
— Saloni Thakur (@Saloni18813048) May 12, 2021
Enjoy
— Salman Qureshi (@Salman29468022) May 12, 2021
— Binod (@save_pangolin) May 12, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं