विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

Malala Yousafzai ने पति के गंदे मोजे को लेकर लिखी ऐसा बात, मौज लेने लगे यूजर्स!

Malala Yousafzai Viral Post: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि उनके पति के गंदे मोजों से जुड़ा है. उनके इस पोस्ट को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Malala Yousafzai ने पति के गंदे मोजे को लेकर लिखी ऐसा बात, मौज लेने लगे यूजर्स!

Malala Yousafzai News: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने हाल ही में शादी के बाद अपने जीवन की एक झलक ट्विटर पर साझा की. मलाला यूसुफजई की शादी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधक असर मलिक से हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने पति के गंदे मौजे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, उन्होंने अपने पति के गंदे मोजे को कचरे के डिब्बे में फेंकने के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. 

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मलाला ने अपने ट्विटर हैंडल @Malala से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सोफे पर मोज़े मिले, असर मलिक से पूछा कि क्या ये उनके हैं, उन्होंने कहा कि मोज़े गंदे थे और वो चाहे तो उन्हें दूर रख सकती हैं, इसलिए मैंने उन्हें लिया और कचरे में डाल दिया.' इस पोस्ट को अब तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. वहीं 260 से अधिक यूजर्स इस पोस्ट को रिट्वीट कर चुके हैं. 

उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस कदम की सराहना की और कहा कि, उन्होंने खुद भी ऐसा ही किया है. एक यूजर ने लिखा, 'वैवाहिक जीवन में स्वागत है- सोफे पर गंदे मोजों का घेरा, लड़ाई होने की वाजिब वजह, लॉन्ड्री/डस्ट बिन, सोफे पर एक और गंदा जोड़ा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'करने के लिए सही काम, केवल इसलिए नहीं कि वह मलाला हैं, बल्कि इसलिए कि अगली बार, आप मोज़े वहां नहीं छोड़ेंगे, जहां आपको नहीं छोड़ना चाहिए. घर की जिम्मेदारी आप दोनों की है. सिर्फ मलाला की नहीं.'

उन्होंने आगे लिखा कि, 'मैंने अपने पति से बार-बार कहा है कि वह अपने पसीने से लथपथ हॉकी के सामान ऐसी जगह ना रखें, जिससे चेहरे, डिशक्लॉथ, तौलिये आदि के लिए परेशानी खड़ी हो जाए. कुछ और कपड़े रख लें, ताकि उन्हें केवल हर 4-5 सप्ताह में धोना पड़े, लेकिन उन्होंने नहीं सुना और कुछ हफ़्तों के बाद उन्हें उनके हॉकी से जुड़े कपड़े नहीं मिले.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com