विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2019

Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती है खिचड़ी, ये है महत्व

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) साल 2019 में 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाई जा रही है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने, खाने और दान करने खास होता है.

Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती है खिचड़ी, ये है महत्व
Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती हैं खिचड़ी.

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) साल 2019 में 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाई जा रही है. देशभर में इसी दिन से खरमास (Kharmas) समाप्त हो जाएंगे और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) को दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण (Uttarayan) कहा जाता है.  हरियाण और पंजाब में मकर संक्रांति को माघी (Maghi) के नाम से पुकारा जाता है. इसी वजह से इसे साल की सबसे बड़ी संक्रांति (Sankranti) कहा गया है. क्योंकि यह पूरे भारत में मनाई जाती है. मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाई जाती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने, खाने और दान करने खास होता है. यही वजह है कि कई जगह पर खिचड़ी भी कहा जाता है. 

Makar Sankranti 2019: जानिए मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और मंत्र

 

24k9eagg

खिचड़ी खाने का महत्व
मान्यता है कि चंद्रमा का प्रतीक चावल को माना जाता है, काली उड़द की दाल को शनि का और हरी सब्जियां बुध का प्रतीक होती है. कुंडली में ग्रहों की स्थिती मजबूत करने के लिए कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी खानी चाहिए. इसलिए इस मौके पर चावल, काली दाल, नमक, हल्दी, मटर और सब्जियां डालकर खिचड़ी बनाई जाती है. 

Happy Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति के इन शानदार Messages से अपने करीबियों को भेजें बधाई

lg0vs5lg

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti Shubh Muhurat) 
पुण्य काल मुहूर्त - 07:14 से 12:36 तक (कुल समय - 5 घंटे 21 मिनट)
महापुण्य काल मुहूर्त - 07:14 से 09:01 तक (कुल समय - 1 घंटे 47 मिनट)

hvlud7jg

मकर संक्रांति की पूजा व‍िध‍ि (Makar Sankranti Puja Vidhi)
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है या फिर घर पर भी सुबह नहाकर पूजा की जाती है. 
इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है. इसी के साथ मकर संक्रांति के दिन पितरों का ध्यान और उन्हें तर्पण दिया जाता है.

Makar Sankranti 2019: ये हैं मकर संक्रांति से जुड़ी मान्यताएं, जानिए खास बातें

मकर संक्रांति का मंत्र (Makar Sankranti Mantra)
मकर संक्रांति पर गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) के अलावा भगवान सूर्य की पूजा इन मंत्रों से भी पूजा की जा सकती है: 
1- ऊं सूर्याय नम: ऊं आदित्याय नम: ऊं सप्तार्चिषे नम:
2-  ऋड्मण्डलाय नम: , ऊं सवित्रे नम: , ऊं वरुणाय नम: , ऊं सप्तसप्त्ये नम: , ऊं मार्तण्डाय नम: , ऊं विष्णवे नम:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com