विज्ञापन

सफेद दाढ़ी और लंबे बाल में खिचड़ी के हिमांशू को पहचानना होगा मुश्किल, लेटेस्ट वीडियो वायरल

सफेद लंबे बाल सफेद दाढ़ी 56 साल के इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल की पहचान ना भी हुआ मुश्किल, क्या आप कर पाए गैस- देखें इस वीडियो में.

सफेद दाढ़ी और लंबे बाल में खिचड़ी के हिमांशू को पहचानना होगा मुश्किल, लेटेस्ट वीडियो वायरल
सफेद दाढ़ी,लंबे बाल में दिख रहे इस एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली:

अक्सर हम आपको टीवी और बॉलीवुड के ऐसे सितारों के फोटो और वीडियो दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन आज जिस टीवी आर्टिस्ट का वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे और पहचान नहीं पाएंगे कि यह शख्स कौन हैं? 56 साल की उम्र में ही इस शख्स के लंबे सफेद बाल, सफेद दाढ़ी और ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि आखिर इनको क्या हो गया है, तो आप भी इस वीडियो को देखकर हमें बताएं कि यह सेलिब्रिटी कौन हैं?

सफेद दाढ़ी लंबे बाल में नजर आ रहा शख्स कौन

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में टीवी का एक फेमस सितारा नजर आ रहा हैं ,जो व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहने हुए हैं. सफेद दाढ़ी, लंबे बाल में क्या आप इस शख्स को पहचान पाए हैं? अगर नहीं, तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि यह खिचड़ी सीरियल और खिचड़ी फिल्म के आईकॉनिक कैरेक्टर हैं. शायद अब आप पहचान जाए कि यह कोई और नहीं बल्कि खिचड़ी में हंसा के भाई हिमांशु का किरदार निभाने वाले एक्टर जेडी मजीठिया यानी कि जमनादास मजीठिया हैं, जो इस वीडियो में काफी डिफरेंट नजर आ रहे हैं और 56 साल की उम्र में एक बुजुर्ग आदमी की तरह दिख रहे हैं, यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि हिमांशु को क्या हो गया?

कौन हैं जेडी मजीठिया

जेडी मजीठिया का जन्म 5 फरवरी, 1969 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, वो एक फेमस टीवी एक्टर के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं, वह गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सराभाई वीएस सराभाई और खिचड़ी जैसे कॉमेडी शोज किए हैं. वे अपने कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते हैं, 2011 में खिचड़ी द मूवी में हिमांशु सेठ के रूप में नजर आए जेडी मजीठिया को कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका हैं. 2013 में दीवालियां होने के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को संभाला और आज एक सफल प्रोड्यूसर बन गए हैं, कुछ समय पहले उनका शो वागले की दुनिया सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ, ये शो अभी भी चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com