भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने भारत के एक चाय बागान (tea estate in India) में घूमते हुए बाघ का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो दक्षिण भारत (South India) का है. वीडियो को सबसे पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मनो (Wildlife Photographer Mano) ने शेयर किया था और बाद में सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इसे शेयर किया. वीडियो को करीब 64 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यहाँ एक चाय बागान में एक राजसी शेर है. कुछ लोग कई बार सफारी में टाइगर रिजर्व जाते हैं और एक भी नहीं देख पाते हैं और कुछ भाग्यशाली होते हैं जो इस तरह के भव्य दृश्य को देख पाते हैं. @Mano_Wildlife के माध्यम से.”
देखें Video:
Here is a majestic tiger in a tea estate. Some go to Tiger Reserves in Safari, number of times & don't spot one & some are lucky to have such a grandeur view.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 2, 2023
Via @Mano_Wildlife pic.twitter.com/NN73pVRMK2
एक यूजर ने लिखा, "कितनी तीव्र विपरीत छवि- चाय बागान में एक राजसी बाघ-चाय बागान हालांकि सुंदर दिखने से जंगलों के नुकसान और कृत्रिम 'वन द्वीपों' के निर्माण का संकेत मिलता है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, ये वीडियो "80 के दशक के लिप्टन टाइगर टी के पुराने विज्ञापन की याद दिलाता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं