पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. इसी सिलसिले में पिछले रविवार को भारी बारिश के बीच एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में घुस आया. मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. इस मगरमच्छ को रविवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास एक कॉलोनी में देखा गया. लोगों ने आनन फानन में वन विभाग के दफ्तर को इसकी सूचना दी. कॉलोनी के लोगों ने कहा कि मुमकीन है कि रिहायशी इलाके के बगल से गुजरने वाले एक नावे में काफी पानी आ गया जिसकी वजह से मगरमच्छ कॉलोनी में घुस आया.
सूचना मिलने के साथ ही माधव नेशनल पार्क से एक रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. करीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. पकड़े गए इस मगरमच्छ की लम्बाई आठ फुट थी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मगरमच्छ को सांख्य सागर झील में छोड़ा दिया गया.
On Sunday in Shivpuri, a crocodile wandered into a residential colony amid heavy rainfall was captured after an hour-long operation later was later released in Sankhya Sagar Lake @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/KfJnYqwfi4
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 16, 2022
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से धार जिले के कारम नदी पर बने बांध का एक हिस्सा टूट गया था. इसके बाद प्रशासन और राहत टीम ने मिलकर वहां बचाव कार्य किए. करीबन 18 गांव खाली कराए गए थे. बहरहाल, बांध की वजह से होने वाला यह अप्रत्याशित संकट टल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं