विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

मध्यप्रदेशः जानें कैसे घुस आया एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में, Video हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में घूमता नजर आ रहा है. कॉलोनी के लोगों को कहना है कि शिवपुरी में नदी नाले उफान पर हैं औऱ संभव है कि पानी के साथ बहकर मगरमच्छ कॉलोनी के अंदर चला आया हो.

मध्यप्रदेशः जानें कैसे घुस आया एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में, Video हो रहा वायरल
एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया.
शिवपुरी:

पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. इसी सिलसिले में पिछले रविवार को भारी बारिश के बीच एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में घुस आया. मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. इस मगरमच्छ को रविवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास एक कॉलोनी में देखा गया. लोगों ने आनन फानन में वन विभाग के दफ्तर को इसकी सूचना दी. कॉलोनी के लोगों ने कहा कि मुमकीन है कि रिहायशी इलाके के बगल से गुजरने वाले एक नावे में काफी पानी आ गया जिसकी वजह से मगरमच्छ कॉलोनी में घुस आया.

सूचना मिलने के साथ ही माधव नेशनल पार्क से एक रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. करीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. पकड़े गए इस मगरमच्छ की लम्बाई आठ फुट थी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मगरमच्छ को सांख्य सागर झील में छोड़ा दिया गया. 

गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से धार जिले के कारम नदी पर बने बांध का एक हिस्सा टूट गया था. इसके बाद प्रशासन और राहत टीम ने मिलकर वहां बचाव कार्य किए. करीबन 18 गांव खाली कराए गए थे. बहरहाल, बांध की वजह से होने वाला यह अप्रत्याशित संकट टल गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com