सोशल मीडिया पर काफी दिनों से नमक के एक दाने से भी छोटा एक बैग काफी चर्चा में छाया हुआ है. जिसकी तस्वीर भी खूब वायरल हुई है. ये बैग इतना छोटा है कि बिना माइक्रोस्कोप के इसे देखा ही नहीं जा सकता है. अब एक नीलामी में इसे 50 लाख से भी ज्यादा कीमत में बेच दिया गया है. जिसके बाद लोगों का ये सवाल है कि आखिर ये बैग किस काम आएगा?
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 'नमक के एक दाने से भी छोटा' एक छोटा बैग एक ऑनलाइन नीलामी में 63,000 डॉलर (51.6 लाख रुपये) में बेचा गया है. सूक्ष्मदर्शी बैग फ्लोरोसेंट पीले-हरे रंग का है और लोकप्रिय लुई वुइटन (Louis Vuitton) डिजाइन पर आधारित है. यह बैग न्यूयॉर्क कला समूह MSCHF द्वारा बनाया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बैग का आकार महज 657 गुना 222 गुना 700 माइक्रोन (0.03 इंच से कम चौड़ा) है. इस महीने की शुरुआत में जब MSCHF ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बैग की एक तस्वीर पोस्ट की तो इसने ऑनलाइन हलचल मचा दी थी.
देखें Photo:
MSCHF ने कैप्शन में लिखा, कि बैग सुई के छेद से भी बड़ी आसानी से निकल जाएगा और समुद्री नमक के दाने से भी छोटा है.
सीएनएन ने कहा, कि बैग को दो-फोटो पॉलिमराइजेशन का उपयोग करके बनाया गया था, जिसका उपयोग माइक्रो-स्केल प्लास्टिक भागों को 3 डी प्रिंट करने के लिए किया जाता है.
बैग को डिजिटल डिस्प्ले वाले माइक्रोस्कोप के साथ बेचा गया ताकि खरीदार उत्पाद देख सके.
MSCHF द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें बैग पर लुई वुइटन के हस्ताक्षर "एलवी" मोनोग्राम को मुद्रित दिखाती हैं. पूर्ण आकार के LV बैग की कीमत $3,100 और $4,300 के बीच है.
MSCHF की स्थापना 2016 में हुई थी और यह अपनी विचित्र नीलामियों के लिए जाना जाता है.
2021 में, MSCHF ने सैंडल बनाने के लिए चार बिर्किन बैगों को तोड़ दिया, जिसकी पेशकश उसने प्रति जोड़ी $760,000 तक की थी.
बैग की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आखिर, इसका क्या इस्तेमाल क्या है? दूसरे यूजर ने लिखा- इसे बनाने में कितनी सावधानी बरती गई होगी. तीसरे यूजर ने लिखा- चींटी से भी छोटा हैंडबैग.
बता दें कि Louis Vuitton एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड है. इसके एक-एक बैग की कीमत लाखों में होती है. अमीर लोग और सेलेब्रिटीज़ ही इसके बैग लेते हैं और खरीदने का शौक रखते हैं. बैग बनानी वाली कंपनियों की लिस्ट में Louis Vuitton काफी पॉप्युलर ब्रांड है.
सत्यप्रेम की कथा फिल्म कैसी है और क्या है इस फिल्म की खामियां और खूबियां?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं