विज्ञापन
This Article is From May 12, 2021

Louis Vuitton के इस एयरप्लेन शेप बैग की कीमत ने लोगों को किया हैरान, लोग बोले- ‘इससे अच्छा सचमुच का प्लेन खरीद लो’

लक्जरी ब्रैंड लुई विटन (Louis Vuitton) का हैंडबैग अपनी डिज़ाइन और कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस लक्जरी डिज़ाइनर बैग की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Louis Vuitton के इस एयरप्लेन शेप बैग की कीमत ने लोगों को किया हैरान, लोग बोले- ‘इससे अच्छा सचमुच का प्लेन खरीद लो’
Louis Vuitton के इस एयरप्लेन शेप बैग की कीमत ने लोगों को किया हैरान, लोग बोले- ‘इससे अच्छा सचमुच का प्लेन खरीद लो’

दुनिया में बहुत से लोग महंगी और ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करने के शौकीन होते हैं. खासतौर पर महिलाओं के लिए मेकअप और फैशन बेहद जरूरी होता है. और जिनके पास पैसा होता है वो महिलाएं तो सबकुछ ब्रांडेड लेना ही पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ‘एयरप्लेन शेप हैंडबैग' (airplane-shaped bag) मतलब हवाई जहाज के आकार वाले बैग काफी चर्चा हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि हवाई जहाज के आकार वाले बैग खास बात क्या हो सकती है.

दरअसल, लक्जरी ब्रैंड लुई विटन (Louis Vuitton) का हैंडबैग अपनी डिज़ाइन और कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस लक्जरी डिज़ाइनर बैग की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं, आपके दिमाग में सबसे पहले ये बात आएगी कि इस बैग को खरीदने से अच्छा है कि सचमुच का विमान खरीद ले. एक ट्विटर यूजर ने 2 अप्रैल को इस बैग की कुछ फोटोज शेयर कीं और लिखा, "विर्गिल क़िबला द्वारा लुई विटन (Louis Vuitton) फॉल / विंटर 2021 एयरलाइन बैग, कीमत 39,000 डॉलर!”

बता दें कि इस हवाई जहाज के आकार वाले बैग की कीमत 39 हजार डॉलर मतलब करीब 29 लाख भारतीय रुपये है. इस ट्वीट पर अबतक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने एक असली विमान की तस्वीर शेयर की और लिखा, आप इससे कम में एक असली विमान खरीद सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com