विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

पटरी से गुजर रहे थे हाथी और उसके बच्चे, देखते ही लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

वीडियो में एक हाथी (Elephant) अपने बच्चों के साथ ट्रेन की पटरी को पार करता दिखाई दे रहा है. तभी वहां ट्रैक पर एक ट्रेन (Train) आ जाती है, लेकिन, तभी लोको पायलट की नजर दूर से हाथी पर पड़ती है और वो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक देता है.

पटरी से गुजर रहे थे हाथी और उसके बच्चे, देखते ही लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
पटरी से गुजर रहे थे हाथी और उसके बच्चे, देखते ही लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देने के बाद हर कोई भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो में एक हाथी (Elephant) अपने बच्चों के साथ ट्रेन की पटरी को पार करता दिखाई दे रहा है. तभी वहां ट्रैक पर एक ट्रेन (Train) आ जाती है, लेकिन, तभी लोको पायलट (Loco Pilot) की नजर दूर से हाथी पर पड़ती है और वो अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक देता है. जिससे हाथी और उसके बच्चे आराम से रेल की पटरी को पार कर जंगल की ओर चले जाते हैं.

देखें Video:

लोको पायलट की इस समझदारी को देखने के बाद सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि अगर लोको पायलट सही समय पर ट्रेन को न रोकता तो हाथी की जान जा सकती थी. लेकिन, लोको पायलट ने अपनी समझदारी से बड़ा हादसा होने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट एससी सरकार और असिस्टेंट लोको पायलट की नजर जैसे ही पटरी पर जाते हाथी और उसके बच्चों पर पड़ी तो शाम के 4:45 बजे उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और हाथी ने रेलवे ट्रैक पार किया. ये वीडियो 7 अप्रैल को शेयर किया गया. वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com