विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2025

उई अम्मा... गाने पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा मनमोहक डांस, एक्सप्रेशन देख हैरान रह गए लोग, बोले- ओरिजिनल तो ये है

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा द्वारा साझा किया गया है- एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जो अपने शानदार डांस टैलेंट के लिए पहचानी जाती है.

उई अम्मा... गाने पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा मनमोहक डांस, एक्सप्रेशन देख हैरान रह गए लोग, बोले- ओरिजिनल तो ये है
उई अम्मा... गाने पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा मनमोहक डांस

सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के मज़ेदार और प्यारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग उई अम्मा पर दिल खोलकर डांस करते हुए नज़र आ रही है. बच्ची का डांस इतना प्यारा है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है. 

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा द्वारा साझा किया गया है- एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जो अपने शानदार डांस टैलेंट के लिए पहचानी जाती है. लेटेस्ट वीडियो में वह लाल ब्लाउज के साथ एक लंबी लाल लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, ठीक उसी तरह जैसे एक्ट्रेस राशा थडानी ने गाने में पहनी थी.

देखें Video:

बरकत अरोड़ा को "उई अम्मा" पर थिरकते हुए देखा गया, बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर उनके साथ स्टेप्स मिला रहे थे. जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनका ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशन, जो पूरी तरह से गाने से मेल खा रहा था. यहां बताया गया है कि लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी "सुप्पपेरररर से बहुत ऊपररर", एक यूजर ने बरकत के डांस की तारीफ करते हुए कमेंट किया.  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "ये बेस्ट से भी बेस्ट था, और एक्सप्रेशन, हे भगवान, यह बहुत अच्छा है" तीसरे ने लिखा, "छोटी, तुमने तो स्टेज पर धूम मचा दी".

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com