
भाई-बहन का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है. बहन के आंसू निकले तो सबसे ज्यादा दर्द भाई को ही होता है. बहन की मुस्कान के लिए भाई कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. हर जगह ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. भाई-बहन फ्रीली और जैक्सन ने कुछ ऐसा किया जिसको देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
VIDEO: चर्च के पादरी ने लोगों के साथ किया मजेदार गरबा डांस, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
फ्रीली और जैक्सन बास्केटबॉल खेल रहे थे.फ्रीली बॉल को बास्केट में डालने की कोशिश करती हैं. लेकिन वो डाल नहीं पातीं, जिसके बाद वो रोने लगती है. भाई जैक्सन वहीं मौजूद रहता है, जैसे ही वो रोता देखता है तो वो उसे गले लगा लेता है और कहता है- 'ठीक है तुम स्ट्रॉन्ग हो.' जिसके बाद भाई बहन को बॉल देकर गोदी में उठाता है और बॉल डालने को कहता है. बॉल जैसे ही बास्केट में जाती है तो वो जोर-जोर से हंसने लगती है. भाई उसे किस करता है. ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी नेता ने पत्रकारों के सवालों का ऐसे दिया जवाब, सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
VIDEO: चर्च के पादरी ने लोगों के साथ किया मजेदार गरबा डांस, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
फ्रीली और जैक्सन बास्केटबॉल खेल रहे थे.फ्रीली बॉल को बास्केट में डालने की कोशिश करती हैं. लेकिन वो डाल नहीं पातीं, जिसके बाद वो रोने लगती है. भाई जैक्सन वहीं मौजूद रहता है, जैसे ही वो रोता देखता है तो वो उसे गले लगा लेता है और कहता है- 'ठीक है तुम स्ट्रॉन्ग हो.' जिसके बाद भाई बहन को बॉल देकर गोदी में उठाता है और बॉल डालने को कहता है. बॉल जैसे ही बास्केट में जाती है तो वो जोर-जोर से हंसने लगती है. भाई उसे किस करता है. ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी नेता ने पत्रकारों के सवालों का ऐसे दिया जवाब, सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं