विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

नन्हें डांसर ने जमा दी महफिल, ढोल की धुन पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- बड़ा होकर माइकल जैक्सन से भी आगे निकलेगा

एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ढोल की धुन पर अपने अनोखे डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है. इस छोटे से बच्चे की मासूमियत और एनर्जी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

नन्हें डांसर ने जमा दी महफिल, ढोल की धुन पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- बड़ा होकर माइकल जैक्सन से भी आगे निकलेगा
नन्हें डांसर ने जमा दी महफिल, ढोल की धुन पर किया धमाकेदार डांस

इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलता है. हाल ही में एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ढोल की धुन पर अपने अनोखे डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है. इस छोटे से बच्चे की मासूमियत और एनर्जी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के किसी समारोह में एक बच्चा ढोल की धुन पर ताल से ताल मिलाते हुए डांस कर रहा है. उसका आत्मविश्वास और एनर्जी देखते ही बनती है. जैसे ही ढोल की थाप तेज होती है, बच्चा उसी जोश के साथ अपने कदमों को तेजी से बढ़ता है. मैरून रंग का पठानी कुर्ता पहने बच्चे की मुस्कान और आंखों में चमक बताती है कि वह इस पल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का ध्यान खींचने लगा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने शेयर भी किया है. लोग इस छोटे डांसर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उसकी मासूमियत और टैलेंट की खूब सराहना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, "इस बच्चे ने दिल जीत लिया." वहीं, कुछ ने कहा, "यह बच्चा एक दिन बड़ा डांसर बनेगा." एक अन्य ने कमेंट में लिखा है "इस बच्चे में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. सही मार्गदर्शन मिले तो यह एक दिन बड़ा कलाकार बन सकता है. बड़ा होकर माइकल जैक्सन से भी आगे निकलेगा"

देखें Video:

बन रहा इंस्पीरेशन

इस वीडियो ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि यह बच्चा हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, अगर हम अपने हुनर को निखारें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें तो कुछ भी असंभव नहीं है. उसकी मासूमियत और नाचने का जुनून हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आ रहा है. "छोटू डांसर" का यह वीडियो एक उदाहरण है कि इंटरनेट पर किसी भी समय कुछ भी वायरल हो सकता है. यह वीडियो हमें यह सिखाता है कि टैलेंट किसी उम्र या स्थिति का मोहताज नहीं होता. बस जरूरत होती है तो सही प्लेटफॉर्म और प्रोत्साहन की.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com