विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

कुत्ते के लिए डॉक्टर बन गया छोटा बच्चा, डॉगी ने भी सामने बैठकर ऐसे कराया पूरा चेकअप, Video देख दिल हार बैठे लोग

इस वीडियो में छोटे लड़के को पशु चिकित्सक बनने के अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. 

कुत्ते के लिए डॉक्टर बन गया छोटा बच्चा, डॉगी ने भी सामने बैठकर ऐसे कराया पूरा चेकअप, Video देख दिल हार बैठे लोग
कुत्ते के लिए डॉक्टर बन गया छोटा बच्चा, डॉगी ने भी सामने बैठकर ऐसे कराया पूरा चेकअप

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने ऑफिस में बैठे-बैठे थक जाते हैं और हमें नींद भी आने लगती है? ऐसे में हम अपने आलस को दूर करने के लिए या तो उठकर टहलने लगते हैं या पानी, चाय पीते हैं और या फिर अपने कंप्यूटर पर कुछ ऐसा देखने लगते हैं, जिससे हमारा माइंड दोबारा काम करने के लिए एक्टिव हो जाए. तो आइए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वीडियो जो आपके मन से आलस भगा देगा और आपके मूड को अच्छा भी बना देगाा. ये वीडियो एक छोटे लड़के और उसके पालतू कुत्ते का है.

वीडियो में एक छोटा लड़का और उसके प्यारे से मरीज़ को दिखाया गया है. Buitengebieden द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया और इस वीडियो में छोटे लड़के को पशु चिकित्सक बनने के अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. 

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, लड़के को 'पूरी जांच' करते हुए कुत्ते के पंजे पर खिलौना स्टेथोस्कोप लगाते हुए देखा जा सकता है. चेकअप बहुत प्यारा है और यह साबित करता है कि कुत्ते वास्तव में मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त हैं.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "भविष्य के पशु चिकित्सक और उसका रोगी."

पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिलीं हैं. लोग इस मनमोहक वीडियो पर अपना प्यार बरसाना बंद नहीं कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि कुत्ते ने छोटे लड़के के लिए एक सही मरीज के रूप में काम किया और यह उनके अनमोल बंधन को दिखाता है. एक यूजर ने लिखा, "एक प्यारा लड़का और उसका कुत्ता." दूसरे ने लिखा- भगवान दोनों पर कृपा करें.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com