जब शेर शिकार नहीं करता तब क्या करता होगा या जंगल का राजा क्या कभी इत्मीनान से आराम करता होगा. जंगल के राजा से जुड़े न जाने कितने रहस्य हैं, जो नजर आते हैं तो हर किसी को चौंका देते हैं. बड़े बेपरवाह अंदाज में सोते हुए शेरों का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक या दो नहीं, बल्कि शेरों का पूरा कुनबा आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस बीच वहां से एक हाथी चुपचाप गुजरता नजर आता है, लेकिन ये थके हुए शेर इतनी गहरी नींद में हैं कि उन्हें जंगल में हो रही किसी भी हलचल की फिक्र ही नहीं है.
यहां देखिए वीडियो
“Nobody can bring you peace but yourself.”
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 9, 2022
From Serengeti National Park, Tanzania.
Via Riddle Smyth pic.twitter.com/iYgD00cUK3
पेड़ की डाली पर बैठा शेरों का कुनबा
इस वीडियो को शेयर किया है आईएफएस Susanta Nanda ने, जो अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे रोचक वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस बार उन्होंने तंजानिया के Serengeti National Park का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पेड़ की एक मोटी और बड़ी शाखा पर शेरों का पूरा कुनबा सोता नजर आ रहा है, जिसमें कुछ नन्हें शावक भी दिखाई दे रहे हैं. इनके साथ ही तीन बड़े शेर या शेरनियां भी हैं, जो बड़े आराम से पेड़ की शाखा से नीचे पैर लटका कर सो रहे हैं. पास से ही एक हाथी गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. क्या आपने कभी जंगल के राजा को इतनी बेफ़िक्री से सोते हुए देखा है. शायद नहीं, इसलिए यह वीडियो ट्विटर पर वाइल्ड लाइफ लवर्स को काफी पसंद आ रहा है.
सावधान ! VIDEO बताता है कि खतरनाक जंगली जीव को भूलकर भी न करें पालतू समझने की गलती
पेड़ बचाएं वरना ये खूबसूरत नजारा भविष्य में न दिखेगा
ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद जंगल के राजा के सुस्त अंदाज से लोग तो हैरान हैं ही, उन्हें जंगलों की चिंता भी सता रही है. कुछ लोगों ने इस वीडियो काफी रिलेक्सिंग और अमेजिंग बताया है, तो कुछ लोग पेड़ों को न काटने की सलाह भी दे रहे हैं. उनकी फिक्र है कि पेड़ इतनी ही तेजी से कटते रहे तो फिर जंगलों का ऐसा खूबसूरत जीवन तबाह हो जाएगा. पेड़ ही न होंगे तो ऐसी खूबसूरत तस्वीर फिर देखने नहीं मिलेगी.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं