विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

शेर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी टहलते हुए आए दो गैंडे, फिर जो हुआ, लोग बोले- शेर को जंगल का राजा किसने बनाया?

वीडियो को The Figen नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. 30-सेकंड की क्लिप दो गैंडों के एक गंदी सड़क पर चलने के साथ शुरू हुई, जहां दो शेर आराम कर रहे थे.

शेर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी टहलते हुए आए दो गैंडे, फिर जो हुआ, लोग बोले- शेर को जंगल का राजा किसने बनाया?
शेर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी टहलते हुए आए दो गैंडे, फिर जो हुआ

अगर आप एक वन्यजीव प्रेमी हैं और जानवरों के वीडियो आपको रोमांचित करते हैं, तो आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. दो गैंडों के लिए रास्ता साफ करने वाले दो शेरों की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है. और अगर आपको इस पर विश्वास नहीं है, तो क्लिप देखें.

वायरल हो रहे इस वीडियो को The Figen नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. 30-सेकंड की क्लिप दो गैंडों के एक गंदी सड़क पर चलने के साथ शुरू हुई, जहां दो शेर आराम कर रहे थे. अचानक दोनों शेर खड़े हो गए और गैंडों के लिए रास्ता साफ करने लगे. यहां तक ​​कि वे गैंडों से जितना ज्यादा ​​हो सके दूर चले गए.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "फिर गैंडा जंगल का राजा है!" वीडियो को 7 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इस क्लिप ने ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, "क्या हो रहा है?" दूसरे ने लिखा- शेर को जंगल का राजा किसने बनाया?

ये Video भी देखें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान में हुईं सवार, उड़ने को हैं तैयार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: