सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. आपने शेरों के बीच लड़ाई और शिकार के वीडियो तो कई बार देखे होंगे. लेकिन इस बार शेरों ने जंगल सफारी कर रहे लोगों को डरा दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान तीन शेर (Lions) सड़क पर आ गए और एक के ऊपर एक लेट गए और ट्रैफिक जाम कर दिया. लेकिन किसी ने उनको हटाने की कोशिश नहीं की. अगर कोई उनको हटाने की कोशिश करता तो शेर हमला कर सकते थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन शेर बीच सड़क पर आकर लेट गए. घंटों तक उन्होंने सड़क पर ही आराम किया और जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. किसी को यकीन नहीं था कि शेर इतनी शांति से आकर लेट जाएंगे. ये वीडियो अफ्रीका के जंगल का है. शेरों ने किसी को परेशान नहीं किया, लेकिन लोग डरे-सहमें सफारी कार के अंदर ही बैठे रहे.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी जंगल में भी ट्रैफिक जाम हो जाता है. इस बार शेरों ने मिलकर ट्रैफिक जाम कर दिया. जंगल का राजा ये बताने की कोशिश कर रहा है कि वो उनके एरिया में घूमने आए हैं.''
देखें Video:
It has been traffic disturbing the wild all along....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 18, 2020
Here for a change, the wild causing traffic jam
The king is least bothered about presence of others in his kingdom....
From Africa. pic.twitter.com/mV09Jkre7Y
इस वीडियो को उन्होंने 18 मई को शेयर किया है, जिसके अब तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 150 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
...
— RASHMI (@RASHMIM93261289) May 18, 2020
Each sq. cm of that land belongs to them. They are relaxing in their own natural home ????. That's why the earth was special
— Pandit_Thanos (@PanditThanos) May 18, 2020
The lions are really enjoying the reversal of roles. Just look at them, they are cheerful and enjoying themselves
— DEBASIS DAS (@DasDebasis) May 18, 2020
I think they are staging a road roko
— Subbu (@subbu75) May 18, 2020
They did this intentionally
— रंजेश कुशवाहा (@Ranjesh_tweets) May 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं