सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल सफारी (Jungle Safari) के वीडियो खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. कई ऐसी खटनाओं का वीडियो सामने आ चुका है, जहां शेरों ने सफारी कर रहे लोगों पर अटैक करने की कोशिश की हो. कार चला रही महिला ने सड़क किनारे बैठे शेरों को देख कार को रोक लिया. कार रोककर वो शेरों को देखने लगे. तभी एक शेरनी (Lioness) कार के पास आई और कार के अंदर देखने लगी.
तभी ड्राइवर ने कार को थोड़ा आगे बढ़ा दिया. शेरनी कार के करीब आई और पीछे का दरवाजा अपने मुंह से खोल दिया. गेट को खुला देख कार के अंदर बैठे लोग घबरा गए और तेजी से कार को आगे बढ़ा लिया. जैसे-तैसे वो अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
The lioness wants to go on a safari ride
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 21, 2020
It opens the door & asks for a lift. This can also happen to you in your next safari. Maintain safe distance from wild animals. pic.twitter.com/mqIpnyPi1n
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शेरनी सफारी राइड पर जाना चाहती है. यह दरवाजा खोलती है और लिफ्ट मांगती है. यह आपकी अगली सफारी में भी हो सकता है. जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.'
इस वीडियो को उन्होंने ट्वटिर पर 20 मई की दोपहर को शेयर किया है. जिसके अब तक 1.6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
That careless attitude of a person costs animal life.
— ನಿಲಾಂಜನ್ ನಿಶಾಂತ್ (@shanth_kumar9) May 21, 2020
Wow how intelligent it is. Opened the door so easily
— Subbu (@subbu75) May 21, 2020
Where is this .. lovely but utterly scary
— Jaisree C (@cjaisree) May 21, 2020
Didi darwaza lock toh kar do!
— Rajarshi Mukherjee (@CEPE_IV) May 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं