
नोआ नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वो 2030 से आया है और 2017 में फंस गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोआ नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वो 2030 से आया है.
इस बात को साफ करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया.
नोआ का दावा है कि 2020 में डोनाल्ड ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति चुने जाएंगे.
VIDEO: इस भारतीय ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, टमाटर सॉस के साथ किया कुछ ऐसा
dailymail की खबर के मुताबिक, नोआ ने लाई डिटेक्टर टेस्ट पास कर लिया है. अपेक्स टीवी ने टेस्ट के दौरान का वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 17 लाख व्यूज मिले हैं. नोआ का मकसद आज की दुनिया को भविष्य के बारे में बताना है.
Priya Prakash Varrier को कोहली नहीं ये क्रिकेटर है सबसे ज्यादा पसंद, जानिए कौन
दुनिया में क्या होगा 2030 तक
* नोआ ने अमेरिका की राजनीति पर बोला कि 2020 में फिर डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनेंगे. 2030 में एक मिस्टीरियस फिगर इलाना रेमिकी बनेंगी.
* नोआ की मानें तो मंगल ग्रह पर जाने का सपना 2028 में पूरा होगा. इंसान 2028 में पहुंच पाएगा.
* आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिग्रहण होगा
* इंसान गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, तकनीक अगले लेवल पर पहुंच जाएगी.
* खतरानाक बीमारी माने जाने वाले कैंसर की दवाई भी आसानी से मिलेगी.
* बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ेगी और साथ ही सिक्कों को भी उतनी की तवज्जो दी जाएगी.
तैमूर नहीं, लोगों को ये बच्चा लग रहा है सबसे क्यूट, जानिए कौन है ये
अब नोआ की बात कितनी सच्चाई है और कितनी गलत. इस बात का पता तो 2030 तक ही पता चल पाएगा. लेकिन इनकी बातों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं