सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. तेंदुए (Leopard) को अपनी जबरदस्त फुर्ती और शिकार के लिए जाना जाता है. वो पलक झपकते ही शिकार करने की हिम्मत रखता है. ऐसा ही वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Sushant Nanda) ने शेयर किया है. तेंदुए (Leopard) ने पेड़ से कूदकर हिरण (Deer) को अपना शिकार बनाया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ पेड़ पर बैठकर हिरण के झुंड पर नजर गढ़ाए हुए था. जैसे ही हिरण का झुंड पेड़ के पास आया तो उसने पेड़ से छलांग लगा दी और सीधे हिरण के ऊपर आकर गिरा. इतना देख हिरण भागने लगे. लेकिन उसके हाथ एक हिरण लग गया. उसने हिरण की गर्दन अपने जबड़े से पकड़ा और खाने के लिए उसे दूर ले गया. बाकी हिरण शिकार होते देखते रहे. सुशांत नंदा ने इस वीडियो को लीप डे पर शेयर किया.
देखें Video:
Enjoy the leap for prey on the leap day. pic.twitter.com/e92dDk9DTa
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 29, 2020
29 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और करीब 100 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...
That's like a dive bomber
— SM Singh (@ShubhMSingh) February 29, 2020
He jumped from 20 ft height at 2G.
— व्योम:SkyHigh (@saikanomie) February 29, 2020
Omg from such a height
— செ.எ. பிரசன்ன குமார் (@prasannake77) February 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं