
प्रकृति एक निर्मम जगह है, खासकर जंगलों में जहां जानवरों को कुछ सबसे बड़े शिकारियों से खुद की रक्षा करनी पड़ती है. भारत के राजस्थान में भी ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला, जब एक तेंदुआ एक गाय पर झपटा और उसे नीचे गिराकर उसका शिकार करने लगा. ऐसा लग रहा था कि गाय की जान अब नहीं बचेगी, तभी एक और गाय वहां आ गई और उसने गाय को डराकर भगा दिया.
वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान में सफारी पर गए लोगों के एक समूह द्वारा रिकॉर्ड किया गया लगता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "जब एक तेंदुए ने बछड़े की गर्दन पकड़ी, तो उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी. फिर क्या हुआ, खुद देख लीजिए. बाली, पाली."
देखें Video:
मेरी प्यारी मां!
— Arvind Sharma (@sarviind) August 1, 2025
गाय के बछड़े को गर्दन से पैंथर ने दबोचा तो बचाने मां दौड़ी। फिर क्या था, खुद देखिए।
📍 बाली, पाली pic.twitter.com/K9MVH7qqKm
पिछले अपडेट तक इस वीडियो को लगभग 1 लाख 25 हज़ार बार देखा जा चुका था और सोशल मीडिया यूजर्स इस गाय के उस जानलेवा तेंदुआ को भगाने के साहस पर हैरान थे.
Bagheera (black panther) and other friends for night walk on the roads of Nilgiris. What a rare thing. pic.twitter.com/NtaNSlWUAp
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 18, 2025
पिछले महीने, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तमिलनाडु के नीलगिरी के एक हरे-भरे इलाके में दो विशिष्ट रंग के तेंदुओं के साथ एक काला तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "बघीरा (काला तेंदुआ) और उसके अन्य दोस्त नीलगिरी की सड़कों पर रात की सैर पर. कितनी दुर्लभ चीज़ है."
ये भी पढ़ें: ऑटो चलाते हुए पॉडकास्ट देख रहा था ड्राइवर, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग, पूछा- क्या यह AI से जनरेट की गई है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं