विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, जमकर मचाया उत्पात, इंटरनेट पर वायरल हो रहे Video को देख डरे लोग

बुधवार सुबह एक तेंदुआ गुरुग्राम के एक घर में घुस गया और वहां से निकला ही नहीं. तेंदुए के इस तरह अचानक आकर घर में घुस जाने से वहां लोग काफी दहशत में हैं और सहमे हुए हैं.

गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, जमकर मचाया उत्पात, इंटरनेट पर वायरल हो रहे Video को देख डरे लोग
गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, जमकर मचाया उत्पात

जंगल के आसपास बसे इलाकों और घरों में तेंदुए का दिखना आम बात है. लेकिन अगर गुरुग्राम में तेंदुआ दिख जाए, तो हर तरफ दहशत का माहौल हो जाता है. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम (Gurugram) के नरसिंहपुर गांव (Narsinghpur village) की जहां एक तेंदुए (Leopard) ने उत्पात मचा डाला. बुधवार सुबह एक तेंदुआ गुरुग्राम के एक घर में घुस गया और वहां से निकला ही नहीं. तेंदुए के इस तरह अचानक आकर घर में घुस जाने से वहां लोग काफी दहशत में हैं और सहमे हुए हैं.

इस घटना की सूचना गुरुग्राम पुलिस और वन विभाग दो दी गई है. जानकारी मिलते ही पूरी टीम पहुंच गई और घर के बाहर बड़े-बड़े जाल और जरूरी सामान के साथ तेंदुए को पकड़ने में जुट गई. एएनआई द्वारा X पर पोस्ट किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेंदुआ भागते हुए सीधे सीढ़ियों के रास्ते घर के अंदर घुस जाता है.

देखें Video:

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में तेंदुआ घर के आंगन और सीढ़ियों पर उछल-कूद करता और भागता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह से तेंदुए का घर में घुसना काफी भयावह खतरनाक है.

वहीं बहुत से लोग मजे भी ले रहे थे. एक यूजर ने लिखा है- तेंदुए शायद घर का बना खाना ढूंढ रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा है- इस इलाके में यह बेहद आम घटना है. तीसरे ने लिखा- अगर जंगल में बिल्डिंग और द्वारका एक्सप्रेस वे बना दोगे तो ये घरों के अंदर ही आएंगे. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com