लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बहुत से लोग ऐसे भी है जिनका पुरा दिन सोशल मीडिया (Social Media) के सहारे ही कटता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक पल के लिए मुस्कान तो जरूर आ जाएगी. यह वीडियो है तेंदुआ और उसके दो प्यारे बच्चों का. 44 सेकेंड के इस वीडियो में तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रहा होता तभी एक बच्चा बीच सड़क पर रुक कर लोगों को देखने लगता है तभी तेंदुआ वापस आती है और बच्चे के गर्दन को जबड़े में दबाकर बीच सड़क से हटा देती है. तेंदुआ और बच्चे का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही इसे 3,000 से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में आप देंखेंगे कि तंदुआ अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार करते हुए घास वाले जंगल के तरफ चली जा रही है. तभी दोनों बच्चों में से एक बच्चा बीच सड़क में खेलने लगता है और फिर जो हुआ वह आपके सामने ही है.
Watching these little leopard cubs will make your day.
— Sudha Ramen IFS ???????? (@SudhaRamenIFS) April 19, 2020
Fwd via WA. Not in India, looks like African Safari Park. pic.twitter.com/TPL4EPppc6
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधा रमन ने लिखा कि यह छोटे तेंदुए के बच्चे को देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
????
— Maahi™ (@Maahi3389) April 19, 2020
No one is as selfless and caring as a mother ????
— Apurva (@aceaps) April 19, 2020
Stubborn cubs. ????????
— Asheesh Talwani (@AsheeshTalwani) April 19, 2020
Lovely ones ! ????????????
— Suresh subramaniam (@Sureshs768) April 19, 2020
Wow
— Hemant Jhabak (@JhabakHemant) April 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं