विज्ञापन

ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानिए किसने बनाया

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिस कुर्ते को जगह मिली है, वो कुर्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद गिनीज बुक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से उसके बारे में ट्वीट किया है.

ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानिए किसने बनाया
ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली

गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए लोग कितने ही जतन करते हैं. कुछ लोग खेलों में नया रिकॉर्ड सेट करते हैं, तो कुछ लोग अपने हुनर से इस किताब में अपना नाम दर्ज करवा पाते हैं. कुछ लोग कुदरती ऐसे होते हैं कि, उन्हें गिनीज बुक में जगह मिल जाती है और कुछ ऐसे कमाल की चीज बनाते हैं कि उन्हें टक्कर देना आसान नहीं होता और वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल जाती है, जैसे दुनिया की सबसे लंबी साड़ी या सबसे बड़ा जूता. उसी तरह दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता भी गिनीज बुक में दर्ज है. क्या आप जानते हैं ये कुर्ता कितना बड़ा है और इसे किसने बनाया है.

यहां देखें वीडियो

इतना बड़ा है कुर्ता

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिस कुर्ते को जगह मिली है, वो कुर्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद गिनीज बुक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से उसके बारे में ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सबसे लंबे कुर्ते का वीडियो शेयर किया गया है और बताया गया है कि ये कुर्ता 20.3 मीटर लंबा और 8.4 मीटर चौड़ा है. इस कुर्ते की लंबाई 66 फीट 7 इंच है और चौड़ाई है 27 फीट 6 इंच. इस लिहाज से देखा जाए तो खली जैसा लंबा चौड़ा आदमी भी इस कुर्ते में बहुत बार समा सकता है. इस कुर्ते को थोबे कहते हैं.

किसके नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड?

इस सबसे लंबे कुर्ते का रिकॉर्ड दर्ज हुआ ईरान के बगदाद के बयाती रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट के नाम. उनकी जुबान में इस कपड़े को थोबे कहते हैं. उसकी बनत से समझा जा सकता है कि थोबे एक किस्म का कपड़ा है, जो कुर्ती की तरह स्टेंड कॉलर और कट्स वाला है. इसमें गले के पास तीन बटन भी हैं, जिन्हें खोलकर कुर्ता पहना जा सकता है. रिकॉर्ड के लिए बनाया गया कुर्ता ग्रे कलर का दिखाई दे रहा है.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: