विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

'लैंड करा दे...' वीडियो के बाद सोशल मीडिया स्टार बना ये शख्स, बोला- 'पैराग्लाइडिंग के बाद अब मैं...'

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आम आदमी भी फेमस पर्सेनिलिटी बन सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा है और कैमरे पर उसका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

'लैंड करा दे...' वीडियो के बाद सोशल मीडिया स्टार बना ये शख्स, बोला- 'पैराग्लाइडिंग के बाद अब मैं...'
'लैंड करा दे...' वीडियो के बाद सोशल मीडिया स्टार बना ये शख्स.

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आम आदमी भी फेमस पर्सेनिलिटी बन सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा है और कैमरे पर उसका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. वो बार-बार इंस्ट्रक्टर को लैंड करने को कह रहे हैं. उनके वीडियो को इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है. पैराग्लाइडिंग की शुरुआत में तो वो काफी एक्साइटिड थे, लेकिन बाद वो इतने घबरा गए कि जल्द लैंड करने को कहने लगे. इनका नाम है विपिन साहू, जो उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले हैं. 

क्या सलमान खान ने रानू मंडल को गिफ्ट गिया 55 लाख का घर?

Timesofindia से बात करते हुए विपिन साहू ने बताया कि उस वक्त काफी डरे हुए थे, लेकिन उनका अनुभव काफी रोमांचक रहा. पैराग्लाइडिंग के बाद वो अब स्काय डाइविंग करना चाहते हैं. बता दें, विपिन साहू उत्तर प्रदेश के बांदा में वो एक टाइल शोरूम के मालिक हैं. मंगलवार को उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनका 'लैंड करा दे...' वाला जुमला काफी वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर खूब मीम और जोक्स बने. 

कार ने किया बाइक को ब्लॉक तो ड्राइवर ने अंडे और टमाटर मारकर लिया ऐसा बदला, देखें VIDEO

विपिन साहू पहली बार पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. TOI से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे लोगों के मैसेज पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अच्छा लगा कि लोग मेरे वीडियो को देखकर हंस कर रहे हैं.'

Google जल्द बंद करने जा रहा है ऑनलाइन जॉब सर्विस, अब ऐसे होगी Hiring

उन्होंने बतायाा- 'एक महिला का मेरे पास मैसेज आया. उन्होंने लिखा कि पति और मेरे बीच फाइट हो रही थी. तभी ये वीडियो देखा और हम ठहाके मार-मारकर हंसने लगे. इतना हम पहले नहीं हंसे थे.' ये वायरल वीडियो विपिन के छोटे भाई ने अपने यूट्यूब चेनल पर अपलोड किया था. जहां से वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को अपलोड किया गया, इस बात का उनको पता नहीं था. वो जुलाई में मनाली गए थे जहां उन्होंने ये वीडियो शूट किया था.

TikTok Top 10: टीवी एक्ट्रेस बनीं टिकटॉक स्टार, बनाती हैं ऐसे शानदार वीडियो

विपिन ने कहा- 'मैं पैराग्लाइडिंग करते वक्त ठीक से बैठ नहीं पाया था. पीछे एक शख्स खड़ा था जो बार-बार पैर सीधे करने को कह रहा था. लेकिन मैं 10 सेकंड से ज्यादा सीधे नहीं कर पा रहा था.' साथ ही उन्होंने कहा- 'ग्लाइडर भी पैनिक कर गया था हमारे चिल्लाने से.' विपिन ने साथ ही कहा कि पैराग्लाइडिंग करने के बाद वो अब स्काय डाइविंग करना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com