Diwali cleaning in Gopi Bahu style: दिवाली के मौके पर सभी लोग अपने-अपने घरों की सफाई करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की दिवाली की सफाई का तरीका इतना अनोखा या अजीब होता है कि खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. साफ-सफाई का ऐसा ही एक अनोखा कारनामा सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. कई लोग इसे देखकर हैरत में है, तो कुछ ऐसी स्वच्छता को देखकर अपना सिर पकड़कर बैठ गए हैं. लोगों ने गजब की सफाई करने वाली इस महिला को गोपी बहू 2.0 वर्जन का नाम दे दिया है.
बेड को धा डाला
दिवाली पर घर में रंग-रोगन और झाड़-पोंछ तो सभी लोग करते हैं, लेकिन इन मोहतरमा जैसा का सफाई का अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. घर के बर्तन-भांडे, टू-व्हीलर और कारों को पानी से धोना तो समझ में आता है, लेकिन लकड़ी का फर्नीचर भला कौन पानी से धोता है, लेकिन ये महिला तो बाकायदा लकड़ी से बना डबल-बेड पानी से धो रही है. इंस्टाग्राम पर suman_yadav70000 नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला हाथ में पानी का पाइप थामे हुए हैं और लकड़ी के डबलबेड पर पानी उंडेलते हुए दिखाई दे रही है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने लिए मजे
अब ये तो बहुत साधारण सी बात है कि लकड़ी या उससे बने किसी भी सामान को पानी से इस तरह से नहीं धोया जाता. इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर कमेंट्स की झड़ी लग गई. जाहिर है कि ज्यादातर लोग महिला को ट्रोल कर रहे हैं या मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ये तो गोपी बहू से भी आगे निकली. किसी यूजर ने ताज्जुब जाहिर करते हुए लिखा, 'ओ.. तेरी..ये क्या कर दिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अच्छा है अलगे साल से सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी.'
इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है...'तेरी चाहत के दीवाने हुए कम, गंवारा हर कमी हमें.. न करना प्यार कम सनम' ये गाना भी इस सिचुएशन पर पूरी तरह फिट नजर आ रहा है. कुछ ने इसे दिवाली सफाई का ‘हाइ-लेवल' समझा.. इस अजीबोगरीब सफाई के अंदाज ने लोगों को हंसने का एक बहाना दे दिया है और दिवाली की तैयारियों में एक हल्का-फुल्का ट्विस्ट जोड़ दिया.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं