Labour Day: मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है. ये दिन काम करने वालों के सम्मान का दिन होता है. इस दिन कई ऑफिसों की छुट्टी होती तो हो कई जगह पार्टी और मीठे के साथ वर्कर्स डे (Workers Day) का सेलिब्रेशन किया जाता है. अगर आप भी वर्किंग है और इस वक्त ऑफिस में काम कर रहे हैं तो ये इंटरनेशनल डे ये स्टेटस (International Labour Day Status) आपको खूब पसंद आने वाले हैं. बता दें, लेबर डे (Labour Day) की शुरुआत काम के घंटों को 15 घंटे से 8 घंटे करवाना था. दरअसल पहले कर्मचारियों से दिन में कुल 10 से 15 घंटे काम करवाया जाता था. लेकिन अमेरिका से लेकर भारत में मौजूद कई मजदूर संगठनों ने खून-पसीना बहाया और काम के घंटों को 8 घंटे करवाया.
1 मई को इसलिए मनाया जाता है मजदूर दिवस, करीबियों को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Labour Day
याद रखें कि श्रम का मतलब कड़ी मेहनत होता है लेकिन अपने अधिकारों से वंचित होने की कीमत पर नहीं।
- मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
श्रम वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से मानवीय गरिमा और रचनात्मक उत्कृष्टता व्यक्त की जाती है।
- मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
- मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं
Labour Day 2019: जानिए 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास?
परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है
- मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं
- मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं