अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अब आसमान में ट्राम दौड़ेगी. लॉस एंजेल्स के महापौर एरिक गार्सेटी ने हवाई ट्राम बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की है. शहर के यूनियन स्टेशन से डॉजर स्टेडियम तक यात्रियों के आवागमन के लिए हवाई ट्राम चलाने की योजना है, जिससे यातायात में सहूलियत के साथ-साथ पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.
सड़क पर चल रही थी महिला, ऊपर से गिरा कुत्ता तो देखें क्या हुआ
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, गार्सेटी ने गुरुवार को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की एक बैठक में इस योजना का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद उनके कार्यालय की ओर से इसकी एक वीडियो क्लिप जारी की गई.
UPSC Result 2017: किसान की बेटी ने रचा इतिहास, पढ़ें Success Story
वीडियो के अनुसार, स्टेडियम में हर मैच को देखने के इच्छुक लोगों की वहां भारी तादाद रहती है. हमेशा हजारों की संख्या में पर्यटक हमेशा इकट्ठा होते हैं, जबकि गंडोला (नाव) से हर घंटे सिर्फ 5,000 लोग ही स्टेडियम पहुंच पाते हैं. ट्राम प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12.5 करोड़ डॉलर है.
(इनपुट-आईएएनएस)
सड़क पर चल रही थी महिला, ऊपर से गिरा कुत्ता तो देखें क्या हुआ
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, गार्सेटी ने गुरुवार को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की एक बैठक में इस योजना का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद उनके कार्यालय की ओर से इसकी एक वीडियो क्लिप जारी की गई.
UPSC Result 2017: किसान की बेटी ने रचा इतिहास, पढ़ें Success Story
Imagine skipping the drive and flying to @Dodgers Stadium instead! That’s the idea behind this new proposed gondola connecting the stadium with Union Station. pic.twitter.com/HJnqDJwkiB
— Mayor Eric Garcetti (@MayorOfLA) April 26, 2018
वीडियो के अनुसार, स्टेडियम में हर मैच को देखने के इच्छुक लोगों की वहां भारी तादाद रहती है. हमेशा हजारों की संख्या में पर्यटक हमेशा इकट्ठा होते हैं, जबकि गंडोला (नाव) से हर घंटे सिर्फ 5,000 लोग ही स्टेडियम पहुंच पाते हैं. ट्राम प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12.5 करोड़ डॉलर है.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं