सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां वो सड़कों पर वायलिन बजा (Elderly Man Plays Violin) रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उनके मुरीद हो चुके हैं. ट्विटर यूजर आरिफ शाह ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है और बताया है कि कोलकाता में यह बुजुर्ग आर्टिस्ट अपना टैलेंट दिखा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो वायलिन बजाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सड़क किनारे वायलिन बजा रहे हैं. वो वायलिन पर 'अजीब दास्तां है यह...' और 'दीवाना हुआ बादल...' जैसे शानदार गानों के म्यूजिक दे रहे हैं. उसके पास ही एक बुजुर्ग महिला भी खड़ी है. रात के समय वो वायलिन बजा रहे हैं. पीछे दुकाने बंद हैं और सड़कों पर गाड़ियां तेज रफ्तार में निकल रही हैं.
ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कोलकाता में बुजुर्ग व्यक्ति का टैलेंट देखिए. कोरोना काल में यह आर्टिस्ट भी स्ट्रगल कर रहे हैं. अपनी कला के माध्यम से दो वक्त की रोटी जुटा रहे हैं. उनका नाम भोगोबन माली है, जो कोलकाता में गिरीश पार्क के पास रहते हैं.'
देखें Video:
Watch this old man's talent from Kolkata pic.twitter.com/bewfNFzQF0
— Aarif Shah (@aarifshaah) June 5, 2021
इस वीडियो को 6 जून को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
He's an artist who is struggling and was entertaining people in Kolkata during the lockdown
— Aarif Shah (@aarifshaah) June 6, 2021
His name is Bhogoban Mali, who lives near Girish Park, Kolkata
— Aarif Shah (@aarifshaah) June 7, 2021
उनकी हालत को देख लोगों का दिल पसीज गया और लोग मदद के लिए आगे आए हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
Plz DM the details. @PenFoundation helps such artists and creative persons in need.
— Asif Azmi (@ASIF_AZMI_delhi) June 7, 2021
Everytime videos like this come up, my heart breaks a little more. I lose a bit of myself. Want to desperately help and donate and that never seems possible. People only share videos, but nobody is able to reach that help to him from us. Can someone or an NGO help him?
— AB - VACCINATE INDIA! (@bonginexile) June 6, 2021
India ki to sadko pe bhi talent milta hai bus pahanne walo ki kami hai !!
— ཽՏɑժíҽ | (@Dil_Doooba) June 6, 2021
Real and raw talent, anyone knows his name, whereabout and all. At least the public can do something with crowd funding.
— Prince Ali (@Prince_c3) June 6, 2021
Thanks for the tag. Yeah i saw it earlier. It is beautiful.
— PratsD (@pratsd) June 6, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं