विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

जानें समुद्र के नीचे 'मौत के पूल' की हकीकत, हाल ही में वैज्ञानिकों ने की है इसकी खोज

मियामी विश्वविद्यालय (University of Miami) के वैज्ञानिकों ने लाल सागर (Red Sea) के तल पर एक घातक पूल की खोज की है. इस ‘मौत के पूल’ की खासियत यह कि इसमें तैरने वाली हर चीज की मौत हो जाती है.

जानें समुद्र के नीचे 'मौत के पूल' की हकीकत, हाल ही में वैज्ञानिकों ने की है इसकी खोज
खारे पानी का यह पूल जानवरों को अचेत या मार सकता है.

मियामी विश्वविद्यालय (University of Miami) के वैज्ञानिकों ने लाल सागर (Red Sea) के तल पर एक घातक पूल की खोज की है. इस ‘मौत के पूल' की खासियत यह कि इसमें तैरने वाली हर चीज की मौत हो जाती है. शोध के अनुसार, रिमोट से पानी के नीचे चलने वाले वाहन का इस्तेमाल कर समंदर की सतह से करीबन 1.7 किलोमीटर नीचे इस समुद्री पूल का खुलासा किया गया है. वैज्ञानिक दस घंटे तक गोता लगाते रहे और अंतिम पांच मिनट के दौरान वे इस पूल के पास पहुंच सके.

शोधकर्ताओं ने बताया कि एक नमकीन पूल समुद्र तल में एक डिप्रेसन की तरह है जो अत्यधिक खारे पानी (Salt Water) और अन्य रासायनिक तत्वों से भरा होता है. यहां का पानी महासागर के आसपास के पानी की तुलना में अधिक नमकीन होता है. उन्होंने कहा कि पानी के नीचे का यह पूल जानवरों को अचेत कर सकता है या मार सकता है. कभी कभी ये जीव-जंतुओं को खारे पानी में जिंदा कैद कर लेते हैं.

Live Science से बात करते हुए प्रमुख शोधकर्ता सैम पुरकिस (Sam Purkis) ने कहा कि घातक पूलों के पास "पृथ्वी पर का सबसे चरम वातावरण" होता है जहां अगर "कोई भी जानवर समुद्र के इस पानी के इलाके में घुस जाता है, वह तुरंत या तो अचेत हो जाता है या फिर मार दिया जाता है."

इसके अलावा, सैम पुरकिस ने बताया कि मछली, झींगा और ईल शिकार के लिए नमकीन पानी का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि ये जीव अनजाने में तैरने वाले "दुर्भाग्यपूर्ण" जीवों को खाने के लिए घातक पूल के आसपास दुबके रहते हैं.

प्रमुख शोधकर्ता सैम पुरकिस ने कहा कि इस तरह के पूल की खोज से वैज्ञानिकों को यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि हमारे ग्रह पर सबसे पहले महासागर कैसे बने. उन्होंने यह भी कहा कि खारे पानी के पूल में बड़ी संख्या में Microbes होते हैं और वे अपनी विविधता (Diversity) में समृद्ध हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com