विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

इस लड़की ने ढूंढा घर से चूहे भगाने का जुगाड़, ट्विटर पर 2.5 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

इस लड़की ने ढूंढा घर से चूहे भगाने का जुगाड़, ट्विटर पर 2.5 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो
लंदन: घर में जब कोई चूहा आ जाता है तो शायद हम सब परेशान हो जाते हैं. हम उसे बाहर निकालने के उपाय तलाशने लगते हैं. जब कोई वो उपाय बता देता है तो हम उसके शुक्रगुजार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ जॉडी मकीन के साथ हुआ. मकीन के घर में अचानक से एक चूहा आ जाने से वह परेशान हो गईं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह इस चूहे को घर से कैसे बाहर करें.

इस परेशानी का हल ढूंढने के लिए  जॉडी मकीन ने अपने कॉलेज के दोस्तों को घर पर बुलाया. सभी दोस्तों ने मिलकर चूहे को भगाने का जुगाड़ ढूंढ लिया. उन्होंने पहले तो घर के सारे छेद बंद कर दिए. इसके बाद चूहे को भगाना शुरू किया. अब चूहे के सामने घर के किसी हिस्से में छुपने की जगह नहीं बची थी, जिसके चलते वह सीढ़ियों के सहारे बाहर चली गई. इस तरह वे चूहे को घर से भगाने में कामयाब हो गए.
 
जुगाड़ से चूहे को भगाने की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई. जॉडी मकीन के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते ही वायरल हो गया. तीन दिनों में इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. ढाई लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

इस वीडियो पर लोगों ने हजारों की सख्ंया में कमेंट भी किए हैं, जो काफी रोचक हैं. 
 
मालूम हो कि भारत में चूहों को घर से खदेड़ने के लिए लाल मिर्च, पिपरामेंट, तेज पत्ते आदि का प्रयोग किया जाता है. कई लोग चूहों को घरों में आने से रोकने के लिए बिल्ली की भी पालते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चूहा भगाना, Trap Rat, चूहे भगाने के उपाय, Viral Video, Rat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com