लंदन:
घर में जब कोई चूहा आ जाता है तो शायद हम सब परेशान हो जाते हैं. हम उसे बाहर निकालने के उपाय तलाशने लगते हैं. जब कोई वो उपाय बता देता है तो हम उसके शुक्रगुजार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ जॉडी मकीन के साथ हुआ. मकीन के घर में अचानक से एक चूहा आ जाने से वह परेशान हो गईं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह इस चूहे को घर से कैसे बाहर करें.
इस परेशानी का हल ढूंढने के लिए जॉडी मकीन ने अपने कॉलेज के दोस्तों को घर पर बुलाया. सभी दोस्तों ने मिलकर चूहे को भगाने का जुगाड़ ढूंढ लिया. उन्होंने पहले तो घर के सारे छेद बंद कर दिए. इसके बाद चूहे को भगाना शुरू किया. अब चूहे के सामने घर के किसी हिस्से में छुपने की जगह नहीं बची थी, जिसके चलते वह सीढ़ियों के सहारे बाहर चली गई. इस तरह वे चूहे को घर से भगाने में कामयाब हो गए.
जुगाड़ से चूहे को भगाने की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई. जॉडी मकीन के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते ही वायरल हो गया. तीन दिनों में इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. ढाई लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
इस वीडियो पर लोगों ने हजारों की सख्ंया में कमेंट भी किए हैं, जो काफी रोचक हैं.
मालूम हो कि भारत में चूहों को घर से खदेड़ने के लिए लाल मिर्च, पिपरामेंट, तेज पत्ते आदि का प्रयोग किया जाता है. कई लोग चूहों को घरों में आने से रोकने के लिए बिल्ली की भी पालते हैं.
इस परेशानी का हल ढूंढने के लिए जॉडी मकीन ने अपने कॉलेज के दोस्तों को घर पर बुलाया. सभी दोस्तों ने मिलकर चूहे को भगाने का जुगाड़ ढूंढ लिया. उन्होंने पहले तो घर के सारे छेद बंद कर दिए. इसके बाद चूहे को भगाना शुरू किया. अब चूहे के सामने घर के किसी हिस्से में छुपने की जगह नहीं बची थी, जिसके चलते वह सीढ़ियों के सहारे बाहर चली गई. इस तरह वे चूहे को घर से भगाने में कामयाब हो गए.
We came up with this ridiculous plan to get this rat out of our house and IT ACTUALLY WORKED!!!! BYE BITCH pic.twitter.com/c5qW76mzP8
— Jody Mackin (@jodeball4REALZ) February 17, 2017
जुगाड़ से चूहे को भगाने की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई. जॉडी मकीन के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते ही वायरल हो गया. तीन दिनों में इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. ढाई लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
इस वीडियो पर लोगों ने हजारों की सख्ंया में कमेंट भी किए हैं, जो काफी रोचक हैं.
@jodeball4REALZ @kotalikmyballz SHE SAVED THE DAY LIKE: pic.twitter.com/4S4ni4F26w
— ERiCA➶ (@ereyna5) February 17, 2017
@rita_mackin @jodeball4REALZ pic.twitter.com/vmIJ9HYzYf
— em | 7 (@fallenfools) February 17, 2017
@jodeball4REALZ this is my favorite thing on the internet ever
— Cole Ledford (@ColeLedford11) February 17, 2017
@jodeball4REALZ that slap shot at the end... GOALLLLLL pic.twitter.com/CicORujWgp
— ᴿᴬᴿᴱ💮 (@Wtf_Its_GHurst2) February 17, 2017
@jodeball4REALZ it's so sad watching him flop down the stairs
— Rita (@rita_mackin) February 17, 2017
मालूम हो कि भारत में चूहों को घर से खदेड़ने के लिए लाल मिर्च, पिपरामेंट, तेज पत्ते आदि का प्रयोग किया जाता है. कई लोग चूहों को घरों में आने से रोकने के लिए बिल्ली की भी पालते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं