विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

महिला ने बजाया ऐसा Violin, बिल्ली ने सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन, 60 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

एक मनमोहक वीडियो, जो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो चुका है, एक बिल्ली के बच्चे को वायलिन की आवाज़ (Kitten Enjoying Violin) का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. बिल्ली महिला के कमर में एक बैग के अंदर बैठी हुई है.

महिला ने बजाया ऐसा Violin, बिल्ली ने सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन, 60 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
Viral Video: महिला ने बजाया ऐसा Violin, बिल्ली ने सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन

एक मनमोहक वीडियो, जो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो चुका है, एक बिल्ली के बच्चे को वायलिन की आवाज़ (Kitten Enjoying Violin) का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. बिल्ली महिला के कमर में एक बैग के अंदर बैठी हुई है. फ्रांस के एक शास्त्रीय वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी, जो लंदन में स्थित हैं, उन्होंने बिल्ली को सामने रखकर वायलिन पर म्यूजिक दिया, जिसको सुनकर बिल्ली ने गजब का रिएक्शन दिया. इस वीडियो को पिछले हफ्ते फेसबुक पर शेयर किया गया था, जो तेजी से वायरल हो चुका है.

एस्तेर अब्रामी ने खुलासा किया कि रेमिला एक रेस्क्यू बिल्ली का बच्चा है, जिसे वो एक शेल्टर से प्राप्त हुआ था. वायलिन बजाते वक्त अगर वो बिल्ली को साथ नहीं रखतीं तो वो राने लगती. उन्होंने कमर पर एक बैग बांधा और वहां उसे बिठा दिया. फिर उन्होंने वायलिन बजाते की प्रैक्टिस की. 

एस्थर ने फेसबुक पर लिखा है, 'रेमिला की कहानी: यह बिल्ली का बच्चा छोड़ दिया गया था लेकिन शुक्र है कि बिल्ली आश्रय संघ फेली-साइट द्वारा बचाई गई. एक मेजबान परिवार के रूप में मैंने पिछले एक हफ्ते से उसकी देखभाल की.'

''जब वो मेरे पास आई तो उसका वजन 400 ग्राम था. वो डरी हुई थी और कई दिनों बाहर रहने पर उसको सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.''

उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते की देखभाल और लगातार रहने के बाद, रेमिला बिल्कुल ठीक हो गई. वो अब कभी अकेले नहीं रहती. यहां तो वो मेरी गोदी में होती है या तो मेरे कमर में बंधे बैग में बैठती है.'

देखें Video:

इस वीडियो को 23 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 6.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 12 हजार से ज्यादा कमेंट्स और लाख से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गुड जॉब. आपके टैलेंट को देखकर बहुत अच्छा लगा.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: