सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये खौफनाक जीव सबसे मुश्किल स्थानों में फिसलने और खुद को चतुराई से छिपाने में भी काफी सक्षम हैं. इसलिए, उन्हें सबसे मुश्किल जगहों पर देखना बहुत आम बात है. आप अक्सर सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) और दूसरे सांपों के वीडियो देखते होंगे जिनमें वो कभी स्कूटी में छिपे बैठे होते हैं तो की घर की छत में छिप जाते हैं. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो गोवा का है, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टूरिस्ट बीच पर एन्ज़ॉय कर रहे थे, कि अचानक झाड़ियों से निकलकर एक किंग कोबरा बाहर आ जाता है. इसके बाद जो हुआ वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप पकड़ने वाला शख्स झाड़ियों में से एक विशाल किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. शख्स नंगे हाथों से पूंछ की ओर से किंग कोबरा को पकड़ता है और दूसरे हाथ में एक लोहे की छंड़ लिए हुए हैं. किंग कोबरा काफी गुस्से में दिख रहा है और जैसे ही शख्स उसके करीब आने लगता है वो पलटकर अपने फन से शख्स पर वार कर देता है. शख्स दोबारा उसे पकड़कर खाली जगह की ओर ले जाने लगता है, लेकिन किंग कोबरा इस दौरान बार-बार उस पर अटैक करता है.
देखें Video:
Huge King Cobra being captured in Goa.
— Commander Ashok Bijalwan 🇮🇳 (@AshTheWiz) April 27, 2023
What a hair raising thriller... pic.twitter.com/8QpIXyYpmG
कई बार तो शख्स खुद को बचाने के लिए किंग कोबरा को छोड़ भी देता है और फिर से वो भागने लगता है. आप देख सकते हैं कि कैसे किंग कोबरा अपने फन को फैलाए हुए तेजी से इधर उधर भागने की कोशिश कर रहा है. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि सांप पकड़ने वाला शख्स किंग कोबरा को किसी तरह एक बैग में घुसाने की कोशिश करता है और काफी मुश्किल के बाद वो सांप को बैग में डालने में सफल हो जाता है.
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को कमांडर अशोक बिजलवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “गोवा में विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को पकड़ा जा रहा है. क्या रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर है.” सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को करीब 39 हजार बार देखा जा चुका है और कई सारे रीट्वीट मिले हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेहद ही सुंदर! हम धन्य हैं कि इतने बड़े जीव अभी भी जंगल में मौजूद हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह! इतने बड़े कोबरा के साथ ऐसा करने की कोशिश करने वाला शख्स बहादुर है."
कश्मीरी कालीन को मिली नई जान, नए तौर-तरीकों ने खूबसूरती में लगा दिए चारचांद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं