विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा को रुला दिया खान सर ने, कहा- ग़रीबों से पैसे कैसे लूं, पढ़ना सबका हक़ है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. खान सर शो में बताते हैं कि यूपूएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हज़ार रुपये कर दिए गए हैं. ये भी कई लोगों के लिए एक सपना है. फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं, मज़दूरी करते हैं. उनसे पैसा लेना भी गुनाह लगता है.

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा को रुला दिया खान सर ने, कहा- ग़रीबों से पैसे कैसे लूं, पढ़ना सबका हक़ है?

Khan Sir का नाम शायद ही ऐसा कोई शख्स है, जो नहीं सुना होगा. खान सर को ऑनलाइन पढ़ाने का बहुत ही ज़्यादा तजुर्बा है. लोग उनके वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. ठेठ अंदाज़ में पढ़ाने वाले खान सर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. गरीब हो या अमिर, सभी लोग आसानी से खान सर को सुनते हैं. अभी हाल ही में ख़ान सर को ‘द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट बुलाया गया. इस शो का प्रोमो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इस शो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी बात रख रहे हैं और कपिल शर्मा भावुक हो रहे हैं. कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह  भी भावुक हो रही हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. खान सर शो में बताते हैं कि यूपूएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हज़ार रुपये कर दिए गए हैं. ये भी कई लोगों के लिए एक सपना है. फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं, मज़दूरी करते हैं. उनसे पैसा लेना भी गुनाह लगता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खान सर के लिए बहुत सम्मान, एक इंजीनियर के रूप में, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने अध्ययन के समय में बहुत कुछ सीखता हूं.” वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कहा- सर, आपके जैसा होना चाहता हूं. इसलिए रोज़ पढ़ता हूं. गरीबों को पढ़ाना चाहता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com